पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 76 रन पर अपने 2 विकेट खो चुकी है। ये दोनों ही विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके। इस मैच की पहली पारी में अश्विन ने 1 विकेट लिया था। इसी के साथ अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
IND vs WI: आखिरी दिन भारत जीत से 8 विकेट दूर, वेस्टइंडीज को चाहिए 289 रन
अश्विन ने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार रहा है। ये खिलाड़ी गेंद के अलावा बल्ले से भी इस टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करता आया है। अश्विन ने IND vs WI टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कुल 12 विकेट झटके थे। इसी के चलते अब अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है।
ACC Emerging Teams Asia Cup: फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 128 रन से रौंदा
कुंबले को छोड़ा पीछे, कपिल देव टॉप पर
बता दें कि IND vs WI दूसरे टेस्ट में दो विकेटों के बाद अश्विन के अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 टेस्ट विकेट हो चुके हैं। वहीं उन्होंने 74 विकेट वाले कुंबले को पीछे छोड़ा है। इस लिस्ट में कपिल देव टॉप पर हैं। कपिल के नाम 89 टेस्ट विकेट हैं। वहीं लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीनिवास वेंकटराघवन हैं, जिनके नाम 68 विकेट हैं।
Korea Open 2023: सात्विक और चिराग ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास, विश्व की नंबर-1 जोड़ी को हराया
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
89: कपिल देव
75: रविचंद्रन अश्विन
74: अनिल कुंबले
68: श्रीनिवास वेंकटराघवन
65: भागवत चन्द्रशेखर
IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई
एलीट क्लब में शामिल हुए अश्विन-जडेजा
IND vs WI दूसरे टेस्ट में अश्विन और जडेजा की जोड़ी अब दुनिया के उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं यह दूसरी ऐसी भारतीय जोड़ी है जिसने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी है।
BCCI ने दी खुशखबरी; बुमराह एशिया कप से कर सकते है वापसी, राहुल और श्रेयस नेट्स पर उतरे
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली जोड़ी
हरभजन सिंह (281)/अनिल कुंबले(220): 501 विकेट
रविचंद्रन अश्विन(274)/रवींद्र जडेजा(226): 500* विकेट
बिशन बेदी(184)/बीएस चंद्रशेखर(184): 368 विकेट










































































