पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। सीरीज के पहले मैच में आसानी से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में मेजबान विंडीज टीम आखिरी दिन तक खींचने में सफल रही है। मैच के चौथे दिन भारत से मिले 365 रन के लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए। यानी मैच के आखिरी दिन अब भारत को 8 विकेट हासिल करने होंगे।
The second #WIvIND Test is evenly poised heading into the final day in Trinidad.#WTC25https://t.co/4hUd6BPlKw pic.twitter.com/CqYxAH098g
— ICC (@ICC) July 23, 2023
बारिश ने भारत से छीने कई ओवर
IND vs WI मैच के तीसरे दिन की तरह रविवार को चौथे दिन भी बारिश के कारण समय का काफी नुकसान हुआ। इसने टीम इंडिया से कई ओवर भी छीन लिये, जिसमें वो अपनी पारी जल्दी निपटाकर वेस्टइंडीज के कुछ और विकेट हासिल कर सकती थी। फिर भी भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को निपटाकर खुद अपनी दूसरी बार बैटिंग कर पारी घोषित करने में सफलता हासिल की।
ACC Emerging Teams Asia Cup: फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 128 रन से रौंदा
55 मिनट में सिराज ने निपटाया
बारिश के कारण तीसरे दिन हुए नुकसान की भरपाई के लिए IND vs WI दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत आधे घंटे पहले हुई थी। टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाया और सिर्फ 55 मिनट के अंदर ही वेस्टइंडीज के बचे हुए 5 विकेट हासिल कर लिए। दिन के पहले दो ओवरों में ही मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज ने सफलता हासिल की। सिराज ने नई गेंद से स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल किया और 5 में से 4 विकेट अपने नाम किये। इस पारी में सिराज ने कुल 5 विकेट हासिल किये, जो उनके करियर में सिर्फ दूसरी बार है।
Korea Open 2023: सात्विक और चिराग ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास, विश्व की नंबर-1 जोड़ी को हराया
कम ओवर में ज्यादा रन बनाने की भारत की रणनीति
भारत ने वेस्टइंडीज को 255 रन पर ढेर करते हुए 183 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया IND vs WI मैच में जब अपनी दूसरी पारी में उतरी, तो पहले ओवर से ही तेवर साफ थे। कम से कम ओवर खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने धुआंधार बैटिंग की। रोहित ने तो सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। भारत ने सिर्फ 12.2 ओवरों में 100 रन पूरे किये, जो टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है। हालांकि, इन सबके बीच भी बारिश के कारण 2 बार खेल में रुकावट आई।
IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई
ईशन किशन ने जमाया करियर का पहला अर्धशतक
तीसरे सेशन का खेल जब शुरू हुआ तो चौथे नंबर पर प्रमोट किये गए इशान किशन ने ओपनरों की ताबड़तोड़ बैटिंग को जारी रखा। इशान ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को सिर्फ 24 ओवरों में 2 विकेट पर 181 रन तक पहुंचाया, जहां IND vs WI दूसरे टेस्ट में भारत ने पारी घोषित की। इशान ने सिर्फ 33 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया।
BCCI ने दी खुशखबरी; बुमराह एशिया कप से कर सकते है वापसी, राहुल और श्रेयस नेट्स पर उतरे
वेस्टइंडीज ने फिर दिखाया जुझारूपना
पहली पारी में जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव बैटिंग करने वाली विंडीज टीम ने IND vs WI टेस्ट की दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर शुरुआत की। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने रनों की रफ्तार को तेज रखा लेकिन दूसरी ओर से तेजनरेन चंद्रपॉल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। फिर भी भारत को पहले विकेट के लिए 18वें ओवर का इंतजार करना पड़ा, जब रविचंद्रन अश्विन ने ब्रैथवेट को इस मैच में दूसरी बार अपना शिकार बनाया।
FIFA Ranking में भारतीय फुटबॉल टीम का कमाल, हासिल की डबल डिजिट रैंकिंग
वेस्टइंडीज के लिए चंद्रपॉल और ब्लैकवुड क्रीज पर
अश्विन ने अपने अगले ही ओवर में कर्क मैकेंजी को खाता खोले बिना ही आउट कर पवेलियन लौटा दिया। सिर्फ 44 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद लगा था कि विंडीज टीम बिखर जाएगी लेकिन चंद्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड ने जुझारू बैटिंग की। दोनों ने 12 ओवरों में 32 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 76 रन तक पहुंचाकर IND vs WI टेस्ट के आखिरी दिन करिश्मे की कुछ उम्मीद जगाई।