IND vs WI : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 58 रन दूर, राहुल और सुदर्शन ने संभाली पारी

130
IND vs WI 2nd test Day 4, Team India need just 58 runs to win second Test, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया जीत से महज 58 रन दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं।

IND vs WI दूसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स के समय केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन पर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत की ओर से एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवाल (8 रन) के रूप में गिरा।

RCA में फिर बवाल, कन्वीनर के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा, कुमावत बोले-फर्जी खिलाड़ी खिलाने का दबाव

🏏 वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बाद दिखाई जुझारूपन

IND vs WI दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट होने से पहले कड़ा संघर्ष किया। टीम के जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) ने शानदार शतक लगाकर पारी की हार को टाल दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 177 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

आखिरी चरण में जस्टिन ग्रीव्स (50) और जायडन सील्स (32) ने 10वें विकेट के लिए 113 गेंदों पर 79 रन जोड़कर टीम का स्कोर सम्मानजनक बनाया।

ICC Women’s WC: लगातार दो हार से ‘टेंशन में टीम इंडिया’, अब सेमीफाइनल के लिए करना होगा ये काम

🎯 भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित कर दी थी, जिससे टीम को विशाल बढ़त मिली।

IND vs WI: आज चौथा दिन होगा निर्णायक, भारत को जल्द विकेटों की दरकार; पहले सत्र में ही हो जाएगा फैसला

📅 IND vs WI : अब तक का मैच सारांश

पारी टीम स्कोर प्रमुख बल्लेबाज प्रमुख गेंदबाज
1st भारत 518/5 डिक्लेयर जायसवाल 175, गिल 129*, राहुल 87
1st वेस्टइंडीज 248 कैम्पबेल 65 बुमराह 3, कुलदीप 2
2nd वेस्टइंडीज 390 कैम्पबेल 115, होप 103 बुमराह 3, कुलदीप 3
लक्ष्य भारत के लिए 121 राहुल 25*, सुदर्शन 30*

भारत को अब दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 58 रन की जरूरत है। अगर टीम सोमवार सुबह तक बिना ज्यादा नुकसान के यह रन बना लेती है, तो वह सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।

Share this…