IND vs WI: आज चौथा दिन होगा निर्णायक, भारत को जल्द विकेटों की दरकार; पहले सत्र में ही हो जाएगा फैसला

123
IND vs WI 2nd test day 4, india need early wickets today, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई। वहीं, फॉलो ऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुकी है। अब चौथे दिन भारत को बड़ा काम करना होगा। दरअसल, भारतीय गेंदबाजों को क्रीज पर जम चुके जॉन कैंपबेल और शाई होप को आउट करना होगा। कैंपबेल 145 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि शाई होप 103 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज 138 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। भारत को चौथे दिन हर हाल में इस जोड़ी को तोडऩा होगा।

आज ही भारत की नजरें जीत पर, गेंदबाजों पर दारोमदार

दिल्ली की पिच अब धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए मददगार हो रही है। जैसे-जैसे मैच चौथे दिन में जाएगा, गेंद और अधिक टर्न ले सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से उम्मीद रहेगी कि वे जल्दी विकेट निकालें और टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की जीत दिलाएं। अगर IND vs WI मैच के चौथे दिन की सुबह भारतीय गेंदबाज जल्दी ब्रेकथ्रू ले लेते हैं, तो मैच अपने नाम करना तय है। वहीं, वेस्टइंडीज के पास अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है — लंबे समय तक टिके रहना और पारी की हार से बचना। शे होप और कैम्पबेल की साझेदारी अब टीम की आखिरी उम्मीद है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की आक्रामक लय को देखते हुए यह चुनौती आसान नहीं होगी।

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली अंकतालिका, भारत को आज भी लगेगा झटका

फिलहाल भारत के पास है 97 रनों की बढ़त

IND vs WI मुकाबले के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए जीत की नई सुबह लेकर आ सकती है। जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह एक और निराशाजनक दोपहर साबित हो सकती है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 173 रन बना चुकी है। भारत 97 रन से आगे है। टीम इंडिया ने मैच में पहली पारी 518 रन पर 5 विकेट खोकर घोषित की थी। वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे टीम इंडिया ने 270 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंंडीज की टीम को फॉलोऑन दिया थी। जॉन कैम्पबेल 87 रन पर नाबाद हैं जबकि शे होप 66 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इससे पहले कैरेबियाई टीम 248 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बानए थे और फिर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी थी।

Share this…