त्रिनिदाद। IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में किसी तरह पांच विकेट से जीत हासिल कर ली थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। लेकिन, रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आज खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वो गलती नहीं दोहराएंगे जो पहले मैच में की थी। पहले मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में गजब के बदलाव किए थे जिसके चलते रोहित को सातवें नंबर पर आना पड़ा था जबकि विराट कोहली की बल्लेबाजी ही नहीं आई थी। इन बदलावों का नतीजा ये रहा था कि भारत को 115 रनों का लक्ष्य हासिल करने में अपने पांच विकेट खोने पड़े थे।
Japan Open 2023: एक महीने में लगातार तीसरा सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य, क्वाटरफाइनल में हारे प्रणॉय
आज ही सीरीज जीतने पर होंगी निगाहें
टीम मैनेजमेंट IND vs WI इस मैच में इसलिए भी एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहेगा क्योंकि इस मैच में जीत उसे सीरीज में अजेय बढ़त दिला देगी। साथ ही वर्ल्ड कप के लिए समय कम है और ऐसे में टीम के लिए बेहतर भी यही होगा कि वह ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए बिना अपना सही संयोजन तलाश करे। गिल के साथ इशान किशन ने पहले मैच में ओपनिंग की थी और फिफ्टी जमाई थी। इसके बाद इशान का इस मैच में खेलना तो पक्का है लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।
Chess: पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने
वनडे में सूर्यकुमार को बड़ी पारी का इंतजार
विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे जिसका मतलब है कि सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर खेलेंगे। सूर्यकुमार के लिए ये IND vs WI सीरीज काफी अहम है। टी20 में अपने शॉट्स से गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाला ये बल्लेबाज वनडे में उस फॉर्म को जारी नहीं रख सका है। सूर्यकुमार को ये बात समझनी होगी कि अगर वनडे में उन्हें प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करनी है तो फिर बल्ला चलाना होगा।
World Cup 2023: शेड्यूल में नया पेंच, कई मैचों की बदल सकती है तारीख
गेंदबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
केनसिंगटन ओवल की पिच ने पहले मैच में स्पिनरों की मदद की थी। इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। भारत के दो स्पिनरों-रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया था जिसके कारण मेजबान टीम महज 114 रन ही बना सकी थी। IND vs WI दूसरा मैच भी इस पिच पर होना है और उम्मीद की जाएगी कि इस मैच में पिच बेहतर हो। भारतीय टीम हालांकि जडेजा और कुलदीप से उम्मीद करेगी कि वह इसी तरह की गेंदबाजी करें। पहले मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो सका था। उमरान वर्ल्ड कप की कोर टीम का हिस्सा लगते है और ऐसे में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देने से टीम को ही फायदा होगा।