IND vs WI: लय में आने का मौका चूक रहे रोहित-विराट, क्रिकेट से ज्यादा आराम को तरजीह

0
245
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जब मैदान पर उतरी तो सभी हैरान रह गए। वो इसलिए क्योंकि इस मैच में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया था कि टीम के दो मुख्य बल्लेबाज और अहम खिलाड़ी-रोहित और विराट कोहली को इस मैच में आराम दिया जाएगा, सो इन दोनों को आराम मिला और पंड्या के हिस्से कप्तानी आई। लेकिन टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान किया और सवाल भी खड़े कर दिए।

IND vs WI 2nd ODI Live: होप और कार्टी के दम पर जीती वेस्ट इंडीज, सीरीज में 1-1 से बराबरी की

वर्ल्ड कप  से पहले क्यों चूक रहे प्रेक्टिस का मौका?

IND vs WI इस मैच को अगर हटा दिया जाए तो भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले 10 वनडे मैच बचे हैं। यानी इन मैचों में ही भारत को अपनी वर्ल्ड कप की टीम तैयार करनी है और वो संयोजन खोजना हैं जो उसे वर्ल्ड कप में जीत दिला सके। साथ ही ये मैच उन खिलाडिय़ों के लिए अपने आप को तैयार करने का मौका हैं जिनका वर्ल्ड कप में खेलना तय है। विराट और रोहित उन्हीं खिलाडिय़ों में आते हैं जो फिट रहने पर वर्ल्ड कप खेलेंगे ही खेलेंगे। ऐसे में जब टीम इंडिया ने दूसरे मैच में इन दोनों को आराम दिया तो सवाल यही उठ रहे हैं कि इसकी क्या जरूरत थी? जब एक अहम टूर्नामेंट से पहले आपको ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस कर लय हासिल करनी चाहिए तब आराम क्यों?

Ashes 2023: दूसरी पारी में मजबूत हुई इंग्लैंड, 9 विकेट पर बनाए 389 रन, 31वें शतक से चुके जो रूट

दोनों ने पिछले दो महीने से नहीं खेली ज्यादा क्रिकेट

अगर ये दोनों लंबे समय से खेल रहे होते और लगातार खेल रहे होते तो समझ में भी आता। लेकिन दोनों ने हाल के दौर में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली। इतनी क्रिकेट तो बिल्कुल नहीं खेली जिससे वर्कलोड की बात आए। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारत ने IND vs WI दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें से पहला मैच तीन दिन में खत्म हो गया और दूसरा मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा। इन दो मैचों में रोहित और विराट ने जितना खेल दिखाया वो इतना थकाने वाला नहीं था कि इन दोनों को आराम की जरूरत पड़े।

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज Stuart Broad ने की सन्यास की घोषणा, Ashes में खत्म करेंगे 17 साल पुरानी यात्रा

पहले वनडे में भी किया आराम

टेस्ट के बाद IND vs WI वनडे सीरीज के पहले मैच में भी इन दोनों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को पहले वनडे में महज 23 ओवरों में 114 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद रोहित ओपनिंग करने नहीं आए। टीम ने जब अपने पांच विकेट खो दिए थे तब रोहित सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 19 गेंदें खेलीं और नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने तो इस मैच में बैटिंग ही नहीं की. एक तरह से इस मैच में भी इन दोनों ने आराम किया।

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त

बड़ी गलती कर रही टीम

जब IND vs WI दूसरे वनडे में इन दोनों को रेस्ट देने की खबरें सामने आईं तो सभी हैरान रह गए। इन दोनों को वनडे में ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस की जरूरत है ताकि एक अहम टूर्नामेंट से पहले ये दोनों इस फॉर्मेट में ढल सकें।  इन दोनों को मैच प्रैक्टिस की इसलिए भी जरूरत है क्योंकि दोनों का पिछली वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उस वनडे सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में कुल 89 रन बनाए थे। उस सीरीज में रोहित ने तो दो मैच ही खेले थे, वह पहला मैच नहीं खेले थे। इन दो मैचों में रोहित ने 43 रन ही बनाए थे। यानी वनडे में इन दोनों का बल्ला लय में नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यही अच्छा होगा कि रोहित और विराट ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें न कि आराम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here