IND vs WI 2nd ODI Live: अक्षर के धमाकों में उड़ी विंडीज, भारत 2 विकेट से जीता

0
364
IND vs WI 2nd ODI Live updates India vs West Indies Shikhar dhawan Rishabh Pant Rohit Sharma
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI 2nd ODI: अक्षर पटेल की 64 रनों की धुंआधार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने IND vs WI सीरीज के दूसरे मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 312 रनों का विजयी लक्ष्य 49.4 ओवर में ही आठ विकेट खोकर हांसिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे। उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 64 रन बनाए। इससे पहले पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी।

अक्षर पटेल ने अपनी धुंआधार पारी से इंडीज गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। अक्षर ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। अक्षर 35 गेंदों में 3 चौके व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई

Krunal Pandya बने बेटे के पिता, नाम रखा कवीर, बधाईयों का तांता लगा

अक्षर ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए आठ रन बनाने थे। निकोलस पूरन ने गेंदबाजी के लिए कायेल मेयर्स को बुलाया। मेयर्स के लिए यह मैच अब तक शानदार रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी में 23 गेंद पर 39 रन बनाने के अलावा शिखर धवन का शानदार कैच लिया था। संजू सैमसन को बेहतरीन थ्रो पर रनआउट किया था और गेंदबाजी में दो विकेट झटके थे। पूरन को आखिरी ओवर में उनसे चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अक्षर पटेल ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर मैच भारत के नाम कर दिया।

IND vs WI: भारत की पारी, श्रेयस, संजू के अर्धशतक

भारतीय कप्तान शिखर धवन दूसरे वनडे में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। धवन सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 43 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने अपनी फार्म बरकरार रखी। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। चौथे नंबर पर खेलने आए सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी फेल रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने खुलकर हाथ दिखाए। संजू ने 51 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने खेली शतकीय पारी

दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को शानदार शुरूआत मिली। ओपनर मेयर्स ने शाई होप के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। दीपक हुड्डा ने मेयर्स को 39 रनों पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद होप को शमर ब्रुक्स का अच्छा साथ मिला। ब्रुक्स 35 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद चहल ने ब्रैंडन किंग को बिना खाता खोले आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। दूसरे छोर पर होप डटे रहे। कप्तान निकोलस पूरन ने 6 छक्के और एक चौके की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया।

पीएम मोदी ने दी Neeraj Chopra को बधाई, जानें नीरज के चैंपियन बनने की कहानी

मैच में शाई होप ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया। पावेल को भी शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। होप ने 135 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली और उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपना तीसरा शिकार बनाया। भारत की तरफ से तीन विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे तो वहीं दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल व युजवेंद्रा चहल को एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here