IND vs WI : 12 साल, वही नतीजा, टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की हार की वही कहानी

569
IND vs WI 1st Test, post match preview, India crush west indies by an inning, latest cricket news
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs WI : भारत ने IND vs WI टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इंडीज टीम तीसरे दिन का खेल भी पूरा नहीं खेल पाई। इस शर्मनाक हार के साथ ही मेहमान टीम ने पिछले कुछ सालों में भारतीय मैदानों पर अपने खराब प्रदर्शन के सिलसिले को बरकरार रखा। भारत में खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों में से 4 में वेस्टइंडीज को पारी की हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

IND vs AUS : रोहित शर्मा से छीनी वनडे की कप्तानी, शुभमन गिल को कमान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

दरअसल, भारत ने कोलकाता में 2013 में खेले गए IND vs WI टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 51 रनों से हराया। इसके बाद, 2013 में ही मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी और 126 रनों से जीत दर्ज की। 2018 में राजकोट टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से शिकस्त दी, जबकि उसी साल हैदराबाद टेस्ट में भारत 10 विकेट से जीत। इसके बाद अब अहमदाबाद में भी वेस्टइंडीज की स्थिति नहीं बदली और उसे पारी की हार झेलनी पड़ी।

IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट भारत ने पारी और 140 रन से जीता, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट

तीन दिन में निपटे सभी मैच

IND vs WI: पहले टी20 स्टाइल बैटिंग और फिर दस विकेट, आज ही मैच खत्म करने पर टीम इंडिया की नजर

वेस्टइंडीज की इस हाल के सिलसिले के साथ रोचक आंकड़ा भी जुड़ा हुआ है। पिछले 5 मुकाबलों में इंडीज टीम को ना सिर्फ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। बल्कि ये सभी पांच मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हुए हैं। वेस्टइंडीज के सामने सबसे बड़ी समस्या भारतीय स्पिन गेंदबाजों से निपटने में विफलता रही है।

ICC Women’s WC: अंक तालिका में लगातार पिछड़ रही टीम इंडिया, अब नं. वन बनने के लिए कल तक का इंतजार

अहमदाबाद में दो सत्र में ही निपटी वेस्टइंडीज

IND vs WI सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारी में खराब रही और तीनों दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में एलिका अथानाजे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 25, जेडन सील्स ने 22, जोहान लेन ने 14, जॉन कैंबेल ने 14, तेगनारायण चंद्रपॉल ने 8, ब्रेंडन किंग ने 5, रोस्टन चेज ने 1 और शाई होप ने 1 रन बनाए। वहीं, खैरी पियरे 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में इतनी खराब रही कि टीम सिर्फ चार घंटे ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सकी।

Share this…