IND vs WI 1st Test Live: पहले सेशन में भारत 373/6, विराट और जडेजा शतकीय साजेदारी कर पवैलियन लौटे

0
82
त्रिनिदाद। IND vs WI के टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 108 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन 21 गेंदों में 18 रन तथा रविचंद्रन अश्विन 11 गेंदों में 6 रन बनाकर मौजूद है। वेस्ट इंडीज ने इस सेशन ने भारत के दो सेट बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट कर दिया है। दोनों ने 286 गेंदों में 159 रन की शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। विराट 206 गेंदों में 121 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ के हाथों रन आउट हो गए। वहीं, रविंद्र जडेजा 152 गेंदों में 61 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

आज भारतीय टीम और विश्व के मौजूदा सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 29वां शतक जड़ दिया है। विराट ने 5 साल बाद विदेशी जमीन पर अपना शतक पूरा किया है। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने अपने 500वें मैच में शतक जड़ा है। विराट ने चौका लागते हुए 180 गेंदों में 101 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी 105 गेंदों में 50 रन बनाकर अपना 19वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर किया है।

BCCI ने दी खुशखबरी; बुमराह एशिया कप से कर सकते है वापसी, राहुल और श्रेयस नेट्स पर उतरे

लगातार दूसरे मैच में यशस्वी का अर्धशतक, गिल फिर फेल

भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (57) के रूप में लगा। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल एक बार फेल हो गए हैं और सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। IND vs WI दूसरे मैच में गिल 12 गेंद में 10 रन ही बना सके। गिल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए हैं। वह 80 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। अजिंक्य रहाणे 36 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। विराट कोहली और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 201 गेंद में 106 रन की साझेदारी हो चुकी है।

FIFA Ranking में भारतीय फुटबॉल टीम का कमाल, हासिल की डबल डिजिट रैंकिंग

रोहित ने बनाए 80 रन, धोनी को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने IND vs WI दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ रोहित के नाम अब 17298 रन हो चुके हैं। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 17266 रन वाले महेंद्र सिंह धोनी और 17253 वाले वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here