IND vs WI 1st Test Live: पहले सेशन में विकेट को तरसे करैबियाई, शतक की ओर बढ़ रहे है यशस्वी और रोहित

0
5955

डोमिनिका। टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे IND vs WI टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले सेशन में 55 ओवर में बिना कोई नुकसान के 146 रन बना लिए है। फिलहाल भारत वेस्ट इंडीज से 4 रन पीछे है। भारतीय टीम इस मैच में अब-तक वेस्ट इंडीज पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। टीम के लिए ओपनर यशस्वी जेसवाल ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 167 गेंदों में 54 रन बना लिए है। यशस्वी जेसवाल डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए है। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 163 गेंदों में नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर बने हुए है।

Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला और ज्योती ने जीत गोल्ड

IND vs WI डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन वेस्ट इंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर में ऑलआउट होकर 150 रन बनाए थे। टीम के लिए एलिक अथानाज़े ने 99 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए थे। वहीं, भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी कराते हुए 24.3 ओवर में 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके।

IND(W) vs BAN(W): आखिरी मैच में क्लीन स्वीप से बची बांग्लादेश, Team India को 4 विकेट से हराया

IND vs WI टेस्ट में अश्विन के 5 विकेट लेते ही बने पांच बड़े रिकॉर्ड

-रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक 95 टेस्ट विकेट बोल्ड करते हुए लेने वाले गेंदबाज बने।

-टेस्ट क्रिकेट में पिता और बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय बने अश्विन।

-टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 33वीं बार पांच विकेट लेते हुए जेम्स एंडरसन (32) को पीछे छोड़ दिया।

-अल्जारी जोसेफ को आउट करते ही अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बॉलर बने।

-भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में अश्विन का यह पांचवां फाइव विकेट हॉल रहा, मैल्कम मार्शल 6 के साथ सबसे आगे हैं। साथ ही कैरेबियन लैंड पर अश्विन ने तीसरी बार पांच विकेट लिए।

US Open 2023: पहले दौर में जीते सिंधु, लक्ष्य और शंकर, साई प्रणीथ और शिवानी हुए बाहर

IND vs WI दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Team India: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

West Indies: क्रैग ब्रैथवेट(कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here