IND vs WI : अहमदाबाद टेस्ट पर भारत का दबदबा, राहुल, जुरेल और जडेजा ने ठोके शतक, दूसरे दिन भारत 448/5

503
IND vs WI 1st test, India scored 448 runs on Day 2, Rahul, Jurel, ravindra Jadeja hit centuries, latest cricket news
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs WI : अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बढ़त बना ली है। शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन जड़ दिए। क्रीज़ पर रवींद्र जडेजा 104 और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर डटे हुए हैं।

IND vs WI टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने भी शतक जमाए। जुरेल ने 125 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि राहुल ने 100 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Lionel Messi ने लगाई GOAT टूर पर मुहर, एक पोस्ट कर बढ़ाई फुटबॉल फैंस की धड़कनें

पहले सत्र में राहुल का शतक

IND vs WI टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने 29 ओवर में 97 रन जोड़े और सिर्फ एक विकेट गंवाया। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया, जो बतौर कप्तान उनका भारत में पहला 50+ स्कोर रहा। लंच से ठीक पहले केएल राहुल ने शतक पूरा किया। लेकिन ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में वे 100 रन पर पवेलियन लौट गए। उन्हें जोमेल वारिकन ने जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच कराया।

Mirabai Chanu का दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत

ध्रुव-जडेजा की शानदार साझेदारी, जुरेल का पहला-जडेजा का छठा शतक

ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 206 रनों की शानदार साझेदारी की। केएल राहुल के आउट होने के बाद दोनों क्रीज पर जमे रहे और मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाए। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया। जुरेल ने रोस्टन चेज के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाया और शतक पूरा किया। 123वें ओवर में भारत ने 5वां विकेट गंवाया। यहां पर ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए।

ICC Women’s WC: पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने हिलाई अंकतालिका, भारत को नुकसान

इसके तुरंत बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। 126वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने जोमेल वारिकन की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। उसके बाद अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट किया। जडेजा ने बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराया।

Share this…