अहमदाबाद। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानि 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, ऐसे में टीम इंडिया की नजर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने पर रहेगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन सीरीज के पहले मैच में एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में भारत को एशिया कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
WI vs NEP: वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से जीता तीसरा टी20, लेकिन जश्न नेपाल ने ही मनाया
कुलदीप यादव प्लेइंग 11 से होंगे बाहर?
भारतीय टीम मैनेजमेंट घरेलू मैदान पर स्पिनरों के अनुकूल पिच को ध्यान में रखते हुए IND vs WI पहले टेस्ट में एक मजबूत प्लेइंग 11 मैदान पर उतारना चाहेगा। लेकिन चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी की गहराई पर ध्यान दे रही है, जिसके चलते ऑलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा दिखाया जाता है। जिसके चलते रवींद्र जडेजा टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं, जो उपकप्तान भी हैं। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी बतौर स्पिन ऑलराउंडर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, अक्षर पटेल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर उनके शानदार रेड-बॉल प्रदर्शन के कारण कुलदीप पर तरजीह दी जा सकती है।
IND W vs SL W: भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ति और अमनजोत चमकी
बुमराह की हो सकती है वापसी
कुलदीप ने 2025 एशिया कप में भले ही 17 विकेट लिए थे, लेकिन IND vs WI इस सीरीज के शुरुआती मैच में उनका सेलेक्शन ना के बराबर नजर आ रहा है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी टेस्ट प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेले थे, उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। वहीं, मोहम्मद सिराज उनका साथ देते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा किसी ओर तेज गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल है।
Chris Woakes : इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
IND vs WI पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।