IND vs WI: पहला टी20 आज, गिल और जायसवाल की जोड़ी करेगी धमाल; चौंका सकती है प्लेइंग XI

0
122
IND vs WI 1st t20 today, shubhman gill and yashhasvi jaiswal will open for india, know the possible playing xi
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे। वहीं वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथों में होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे शुरू होगा। आंकड़ों की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना, WTC के महत्वपूर्ण अंक भी गवांए

वेस्टइंडीज का सामना होगा दमदार ओपनिंग से

IND vs WI इस टी20 सीरीज में भारत के लिए दो युवा खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभाएंगे। इनके बल्ले से पिछले काफी वक्त से आग निकल रही है। दोनों ही मिलकर वेस्टइंडीज का वैसा ही हश्र करने की काबिलियत रखते हैं, जैसा उन्होंने आईपीएल में मिलकर 1515 रन बनाते हुए गेंदबाजों का किया। टीम इंडिया के ये दो युवा सितारे हैं- शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। दोनों ही युवा बल्लेबाज पिछले एक महीने से कैरेबियन में डटे हुए हैं और वहां अपना दम दिखा चुके हैं। यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यू में ही जबरदस्त चमक बिखेरी। वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन टी20 में उनका खेलना लगभग तय है।

ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विलियमसन-अश्विन अब-भी नंबर-1

गिल और यशस्वी करेंगे ओपनिंग!

भारत की नजरें अब नजरें टी20 सीरीज पर है और इसकी चुनौती टेस्ट और वनडे से अलग है। इसके बावजूद यशस्वी और शुभमन से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। यशस्वी ने अभी तक इस फॉर्मेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि वो IND vs WI आज के मैच से अपना डेब्यू करेंगे। अगर ये हुआ तो इतना तय है कि यशस्वी और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे।

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान सहित 6 और मैचों का शेड्यूल बदला, जल्द ऐलान

आज अन्य किन-किन प्लेयर्स को मिलेगा मौका?

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे। IND vs WI टी20 सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर में ईशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिडल ऑर्डर में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।

IND vs WI: भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया

IND vs WI पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

वेस्टइंडीज: काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान),जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here