IND vs WI: युवाओं को मौका तो ठीक, लेकिन टी20 के ये दो स्टार बढ़ा रहे टीम इंडिया की टेंशन

0
93
IND vs WI 1st t20, just before asia cup poor performance of shubhman gill and suryakumar yadav is troubling team india

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में है, जहां टेस्ट और वनडे सीरीज निपटाने के बाद टी20 सीरीज खेल रही है। ये दौरा पहले से ही भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन ये कई मायनों में अहम था। खास तौर पर वनडे सीरीज पर सबकी नजरें थीं, क्योंकि ये एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी का हिस्सा थी। भारत की तैयारियों और प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, खास तौर पर वनडे में किये गए एक्सपेरिमेंट्स को लेकर। इन सबसे अलग टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ी ज्यादा बड़ी टेंशन बन गए हैं, जो इस दौरे पर अभी तक नाकाम रहे हैं। इन्हें इन दोनों बड़े टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

World Test Championship: अंक तालिका में पाकिस्तान और भारत टॉप-2 टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पिछड़ी

शुभमन गिल और सूर्यकुमार कर रहे निराश

IND vs WI दौरे पर निराश करने वाले टीम इंडिया के ये दो सितारें हैं- शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव। दो ऐसे बल्लेबाज जो दो महीने पहले तक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे। शुभमन गिल पिछले एक साल से तीनों फॉर्मेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहे थे। जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी पिछले डेढ़ साल से टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल और आईपीएल में खूब रन बटोरकर गेंदबाजों को परेशान किया। ऐसे में इसी महीने होने वाले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के लिए इनकी जगह पक्की मानी जा रही थी।

IND vs WI 1st T-20 Live: रोमांचक मुकाबले में जीती वेस्ट इंडीज, भारत को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे

शुभमन गिल हर फॉर्मेट में बेअसर

वेस्टइंडीज दौरे पर इनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। इसमें इनकी फॉर्म के अलावा विंडीज क्रिकेट की खस्ता हालत भी थी। मगर अभी तक ऐसा नहीं हो सका है और दोनों ही कोई बड़ा असर डालने में नाकाम रहे हैं। शुभमन गिल की बात करें तो वो IND vs WI तीनों सीरीज का हिस्सा रहे हैं और सिर्फ एक पारी को छोडक़र कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके हैं। टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में गिल ने 6, 10 और 29 (नाबाद) स्कोर बनाए थे। पहले और दूसरे वनडे में उनके स्कोर 7 और 34 रन थे। तीसरे वनडे में गिल ने 85 रनों की दमदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब पहले टी20 मैच में वो फिर सिर्फ 3 रन बना सके।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Manoj Tiwari ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से सन्यास

सूर्या भी नहीं बरपा रहे कहर

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव हैं, जो अभी तक वनडे फॉर्मेट में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं और इसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही है। IND vs WI तीन वनडे मैचों में सूर्या ने 19, 24 और 35 रन बनाए थे। इस नाकामी के बाद उम्मीद थी कि वो अपने फेवरिट टी20 फॉर्मेट में रंग में दिखेंगे लेकिन पहले टी20 में ये भी नहीं हो सका और सिर्फ 21 रन बना सके। यानी कुल मिलाकर 4 पारियों में करीब 25 की औसत से सिर्फ 99 रन बने हैं। जाहिर तौर पर इन दोनों का ये प्रदर्शन एशिया कप से पहले टीम को परेशान करेगा ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here