IND vs WI 1st T-20: Team India की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 68 रन से दी करारी शिकस्त

0
453
ICC Rankings: Amazing Team India Players in Batting, Bowling and All-rounder latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हरा दिया। तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

CWG 2022 Day 1 Live: बैडमिंटन में भारत ने पाकिस्तान को धोया, सिंधु भी जीतीं

रोहित ने खेली कप्तानी पारी, कार्तिक का कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 44 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन तथा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए। पारी के बीच में टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा।

 

CWG 2022: भारत के शिव थापा के मुक्कों से ढेर हुआ पाकिस्तानी बॉक्सर, 5-0 से हराया

शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और रविद्र जाडेजा समेत सभी खिलाड़ी सस्ते में पवैलियन लौट गए। इसके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया। कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रन की आतीशी पारी खेल अपनी टीम को 190 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर, एकेल हौसेन और कीमो पॉल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

Commonwealth Games 2022 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से रौंदा

Team India के गेंदबाजों के आगे बेबस कैरेबियाई

191 रन का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही कसावट भरी गेंदबाजी की। इस मैच में वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया। पूरी टीम में से एक भी बल्लेबाज 20 रन का आंकडा भी पार नहीं कर पाया। Team India की ओर से रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here