नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच शुरु होने जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में होने वाले इन सभी मुकाबलों का प्रसारण शाम 7 बजे से किया जाएगा। इस दौरे में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं, वेस्टइंडीज की कमान निकोलस पूरन संभालेंगे। दोनों टीमों के बीच अब-तक 136 वन-डे मैच खेले गए हैं। जिसमे Team India ने 67 तथा वेस्टइंडीज ने 63 मुकाबले जीते हैं।
World Athletics Championships: जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत की अन्नु रानी
भारत 16 सालों से वेस्टइंडीज के हाथों एक भी वन-डे सीरीज नहीं हारा है। 22 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में भारतीय टीम 3 वन-डे मैच तथा 5 टी-20 मैच खेलेगी। इस सीरीज में भारत केे सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्म्द शामी को आराम दिया गया है।
पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2022 का श्रीनगर में कैंप, राजस्थान के तीन खिलाड़ी शामिल
3 मैचों की वन-डे सीरीज में Team India
22 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने वाली 3 मैचों की वन-डे सीरीज में Team India ने अभी-तक अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा नहीं की है। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद युवाओं से सजी भारतीय टीम परदेस में खेलने को काफी उत्सुक नजर आ रही है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर के खेलने की उम्मीद है। इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन खेल सकते हैं। रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर रह सकती है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
क्वींस पार्क ओवल पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है। पिच पर उछाल के साथ-साथ टर्न भी है। ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों के भी लिए पिच आसान हो जाएगी। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए उन्हें अपना विकेट बचाकर रखना होगा। शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। मैच पर बारिश का संकट नहीं है। वहां का तापमान 25 से 31 डिग्री के आस-पास रहेगा।
वेस्टइंडीज ने की वन-डे टीम की घोषणा
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाने वाले तीनों वन-डे मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की टीम में वापसी हो रही है। वे Team India के खिलाफ तीनों मैचों में खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स शामिल हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल,अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।