IND vs WI: वनडे के लिए प्लेइंग XI चुनने की मशक्कत, यशस्वी का बाहर बैठना तय

0
227

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। ये सीरीज 1-0 से टीम इंडिया के नाम रही। अब सभी की नजरें वनडे सीरीज पर हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई यानि कल से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि इस सीरीज से टीम अपने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत करेगी। टीम मैनेजमेंट सही संयोजन ढूंढऩे की कोशिश करेगा। सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में किसे मौका देंगे और किसे बाहर रखेंगे।

भारतीय टीम पर नई मुसीबत, कप्तान Harmanpreet Kaur पर दुर्व्यवहार के लिए लगा 2 मैचों का बैन

वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से चुनी जाएगी टीम

भारत में इसी साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू होने वाली है। टीम के सामने सबसे पहली चुनौती कोर टीम तैयार करना है जिसमें से विश्व कप की टीम चुनी जाएगी। कुछ जगहों को लेकर टीम परेशान हैं और इस IND vs WI वनडे सीरीज में वो कुछ समाधान निकालने की कोशिश करेगी।

Japan Open 2023: श्रीकांत और प्रणॉय जीता पहला दौर, अब दूसरे दौर में एक दूसरे से होगी भिड़ंत

रोहित-गिल की जोड़ी तय, जायसवाल बैठेंगे बाहर

कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तो तय है ही। वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल का खेलना भी तय है। गिल ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में कमाल किया और वह 50 ओवरों में दोहरा शतक भी बना चुके हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म शानदार है और इसलिए IND vs WI पहले वनडे में टीम उनके साथ ही जाना चाहेगी। यानी बैकअप ओपनर के रूप में गए यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे सीरीज में बाहर बैठना तय है। नंबर-3 पर विराट कोहली का आना पक्का है। चौथे नंबर पर यूं तो श्रेयस अय्यर खेलते थे लेकिन वो चोटिल हैं तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है।

Kylian Mbappe को मिला सऊदी क्लब से सबसे बड़ा ऑफर, बस ‘हां’ का इंतजार

संजू सैमसन निभा सकते है फिनिशर की भूमिका

पांचवें नंबर पर टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का खेलना तय है। अब जंग विकेटकीपर को लेकर है। यहां टीम के पास दो विकल्प हैं। पहले संजू सैमसन और दूसरे इशान किशन। किशन यूं तो ओपनिंग करते हैं लेकिन अगर उन्हें पहले वनडे में चुना जाता है तो हो सकता है कि वह नंबर-6 पर दिखें। लेकिन जहां तक संभावना है टीम इस नंबर पर संजू सैमसन के साथ जाना चाहेगी। वह IND vs WI वनडे में टीम के फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे। उनके बाद रवींद्र जडेजा का खेलना तय है।

IND vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

गेंदबाजों का चयन होगा सबसे बड़ा सिरदर्द

जहां तक गेंदबाज की बात है तो टेस्ट की तरह टीम इंडिया IND vs WI वनडे में भी दो स्पिनर के साथ जाना चाहेगी। एक तो जडेजा रहेंगे तो वहीं दूसरे स्पिनर के तौर पर भारत के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के विकल्प हैं। संभावना ये है कि टीम चहल को प्राथमिकता दे सकती है। तेज गेंदबाजों की बात है तो यहां टीम के पास जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार के विकल्प हैं। इनमें से तीन को ही चुना जाएगा। ठाकुर बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं इसलिए उनकी जगह पक्की है। मोहम्मद सिराज गेंदबाजी अटैक के लीडर रहे हैं। ऐसे में उनका खेलना भी तय है। यानी एक स्थान के लिए उनादकट, मुकेश और उमरान के बीच जंग है।

Durand Cup 2023: एक महीने तक चरम पर होगा फुटबॉल का रोमांच, 3 अगस्त से आगाज

IND vs WI वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here