दुबई। IND vs UAE: एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम आज अपने पहले मुकाबले में यूएई से भिड़ेगी। यह मैच भारत के लिए केवल टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले महामुकाबले का ‘ड्रेस रिहर्सल’ भी होगा। लिहाजा कोच गौतम गंभीर की सबसे बड़ी चुनौती टीम संयोजन को लेकर है। गौतम गंभीर लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि आधुनिक क्रिकेट में बहुकौशल खिलाडिय़ों की भूमिका अहम है। उनकी सोच है कि बल्लेबाजी लाइन अप कम से कम नंबर आठ तक मजबूत रहे। यही कारण है कि ऑलराउंडरों की भूमिका इस टूर्नामेंट में बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। बल्लेबाजी को लेकर भी टीम को मंथन करना पड़ रहा है। शुभमन गिल की वापसी से बल्लेबाजी क्रम तय करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Morne Morkel believes Kuldeep Yadav will be India’s game-changer in the Asia Cup 🔥
Read more 👉 https://t.co/oKQJdD2i7S pic.twitter.com/4vjIwZBXWm
— ICC (@ICC) September 9, 2025
संजू सैमसन को आज मौका मिलना मुश्किल
आज के IND vs UAE मैच में अगर गिल को अभिषेक के साथ ओपनिंग में उतारा जाता है तो इसका मतलब है कि फिलहाल संजू सैमसन के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल है। क्योंकि शीर्ष तीन से नीचे बल्लेबाजी करने में सहज नहीं हैं। वहीं अगर संजू को ओपनिंग कराई जाती है तो फिर गिल की जगह कहां बनती है। नंबर तीन पर तिलक वर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर स्वाभाविक विकल्प हैं। इसके बाद आते हैं टीम के ऑलराउंडर। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या का खेलना तय है, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं। छठे नंबर पर शिवम दुबे में किसी एक को अवसर मिल सकता है।
Asia Cup का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के नाम, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
तीसरा गेंदबाज स्पिनर होगा या पेसर, फंसा पेंच
अगर संजू नहीं खेलते हैं तो फिर सातवें स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को जगह मिलने की संभावना है, जिनकी फिनिशिग क्षमता ने आईपीएल में खूब प्रभावित किया था। आठवें नंबर पर अक्षर पटेल का खेलना स्वाभिवक है और वह स्पिन व बल्लेबाजी दोनों में उपयोगी हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की है। सवाल यह है कि आज IND vs UAE मैच में तीसरे गेंदबाज के रूप में भारत अतिरिक्त स्पिनर उतारेगा या एक और पेसर। स्पिन में अक्षर के अलावा एक स्थान बचा है। इस पर मुकाबला वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच है।
PAK vs SL : पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका, 6 साल बाद खेलेगी पाक में वनडे सीरीज, शेड्यूल घोषित
भारत 9 साल बाद यूएई से खेलेगा टी20 मुकाबला
AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में IND vs UAE हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। टी20 में भारत और यूएई का एक मुकाबले में आमना-सामना हुआ है। इसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की है। दोनों टीमें 2016 एशिया कप टी20 में टकराई थीं। इसके अलावा यूएई ने भारत के खिलाफ 3 वनडे खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है। दोनों टीमें 2015 वर्ल्ड कप में वनडे में आखिरी बार भिड़ी थीं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत का 24-3 जीत-हार का रिकॉर्ड रहा है।
PAK vs UAE: अफगानिस्तान से हार के बाद बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI, आज यूएई से होगा सामना
Rishabh Pant की घर वापसी: चोट के बाद अब बेंगलुरु में शुरू होगा रिहैब
IND vs UAE आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई। मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद।