Umran Malik ने पकड़ी 156 की रफ्तार, अब निशाने पर खुद का ही एक और रिकॉर्ड

0
379
IND vs SL Umran Malik caught the speed of 156, now another record of his own on target

गोवाहाटी। Umran Malik: भारत की वनडे वर्ल्ड 2023 कप की तैयारी का आगाज जीत के साथ हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रन से हराया। मैच में टीम के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। लेकिन इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना जिसे देख फैन्स उत्साह से भर गए। ये कारनामा किया है टीम इंडिया के स्पीडस्टर उमरान मलिक ने। उमरान ने पहले वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। 14वें ओवर की चौथी बॉल पर उमरान ने स्पीडोमीटर पर ये रिकॉर्ड बनाया। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय बॉलर की सबसे फास्ट बॉल भी हो गई है।

IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, शामिल किए चार स्पिनर्स

आईपीएल में डाली थी 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद

हालांकि इससे पहले भी ये रिकॉर्ड Umran Malik के ही नाम था। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 155 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग कर विकेट लिया था। भारतीय बॉलर्स में आईपीएल में भी उमरान के नाम ही सबसे तेज बॉल है। उन्होंने 157 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से बॉलिंग की थी। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यहीं रफ्तार उनके निशाने पर है।

IND vs SL: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, विराट की रिकॉर्ड तोड़ पारी

24 साल पुराना रिकॉर्ड तोडक़र बने देश के सबसे देश गेंदबाज

उमरान मलिक अब वनडे में भी भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 1999 विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी। उस समय वह विश्व कप के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज थे। उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम था। अब Umran Malik ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए 156 की गति से गेंद की है।

IND vs SL: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, लगातार दूसरा वनडे शतक ठोका

निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए आफत है उमरान की बॉलिंग

उमरान मलिक ने भारत के लिए अपने छोटे से करियर में गति के साथ-साथ विकेट लेने की क्षमता से काफी प्रभावित किया है। उमरान साझेदारियां तोड़ने में भी माहिर हैं और पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए उनकी गति का सामना करना बहुत मुश्किल होता है। इसी वजह से Umran Malik को विकेट आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, उन्हें अपना इकोनॉमी रेट बेहतर करना होगा। तभी टीम इंडिया में वह अपनी जगह पक्की कर सकेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी उनकी तारीफ की है। मांजरेकर ने कहा है कि उमरान अपने 11 मैच में सिर्फ एक बार विकेट नहीं ले पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here