Ind vs SL : टेस्ट और टी20 सीरीज के कार्यक्रम में होगा बदलाव

0
377
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम को बदलने का अनुरोध किया है। यहां तक कि बीसीसीआई भी इस अनुरोध को स्वीकार करने वाली है। 25 फरवरी से श्रीलंका और भारत (Ind vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाए और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो।

Asian Games 2022 का आयोजन चीन में होगा, 11 साल बाद हो सकती है क्रिकेट की वापसी

SLC ने दिया यह तर्क

SLC ने इसके पीछे तर्क दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम जाएगी और 20 फरवरी को टीम का दौरा समाप्त हो रहा है। इसके बाद श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम सीधे भारत आएगी और इस तरह बबल टू बबल ट्रांसफर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद श्रीलंका की टीम भारत में 3 टी20 मैच खेलेगी और इस बीच टेस्ट टीम को तैयारियों का अवसर मिल जाएगा।

INDW vs NZW: कोरोना की वजह से अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही जगह 6 मैच खेलेगी टीम इंडिया

SLC ने BCCI से टेस्ट मैचों के बजाय टी20 सीरीज खेलने का किया अनुरोध

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि , “SLC ने BCCI से टेस्ट मैचों के बजाय पहले T20 सीरीज खेलने का अनुरोध किया है। श्रीलंकाई टीम भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। उनके लिए एक टीम भेजना सुविधाजनक होगा जो पहले से ही बबल में होगी।” मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, श्रीलंका की टीम को पहले भारत में दो टेस्ट मैच खेलने थे और उसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे।

Ind vs WI : भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम का ऐलान, इस प्रमुख गेंदबाज को मिली जगह

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह है शेड्यूल

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से बैंगलोर में खेला जाना था, जबकि दूसरा टेस्ट मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 5 मार्च से होना था। वहीं, मोहाली में ही पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 13 मार्च को और दूसरा टी20 मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित होना था। वहीं, आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 18 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here