नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL)के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आागाज होने जा रहा है, जिसके लिए कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा।
IPL 2022 : 9 टीमों के कप्तान तैयार, RCB को है इंतजार
विराट बनाएंगे रिकॉर्ड पर क्या खत्म करेंगे शतक का सूखा
100 टेस्ट खेलने वाले कोहली विश्व के 71वें और भारत के 11वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट ने अब तक 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक उनके नाम दर्ज है। उन्होंने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाएंगे।
SA vs NZ : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडराया
इन खिलाड़ियों ने भी बहाया पसीना
विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सौरभ कुमार, केएस भरत और शुभमन गिल ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया। पंत को भी कोहली की तरह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था, जबकि गिल टेस्ट टीम में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
Womens World Cup 2022 में खेलने के लिए स्मृति मंधाना फिट
श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है विराट का बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट ने 9 टेस्ट मैचों में 77.23 की बेहतरीन औसत के साथ 1004 रन बनाए हैं। 15 पारियों में उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। 2017-18 में जब श्रीलंका पिछली बार भारत के दौरे पर आया था, तब विराट ने बतौर कप्तान 3 टेस्ट मैचों में रनों की बारिश करते हुए 610 रन बनाए थे। पांच बार कोहली ने 4 बार 50+ का स्कोर बनाया था।
दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा मोहाली टेस्ट
Ind vs SL के बीच पहला मोहाली टेस्ट दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। इस मैच में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के CEO दीपक शर्मा ने कहा था, ‘भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बिना किसी दर्शक के होगा। कोरोना महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया है।’











































































