Ind vs SL Test Series : इन चार खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टीम में नहीं किया जाएगा शामिल

0
362

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज (Ind vs SL Test Series) के लिए चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करने का निर्णय किया है। इन चार खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा के नाम शामिल हैं। BCCI ने इन खिलाड़ियों को मंगलवार को सूचित कर दिया था कि इस टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

IPL 2022: नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी

नए चेहरों को मौका देना चाहता है मैनेजमेंट

BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता अब कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं और इन चार खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। ये फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया है। अधिकारी के अनुसार इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को लेकर चयनकर्ताओं को लगता है कि ये अपना बेस्ट समय पार कर चुके हैं। अब उनकी उम्र भी हो चुकी है ऐसे में उनके आगे देखने का समय आ चुका है। हालांकि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।

Ranji Trophy 2021-22: यश धुल को दिल्ली रणजी टीम में मिली जगह

BCCI अध्यक्ष ने इन दो खिलाड़ियों को दी थी यह सलाह

इसके अलावा रहाणे और पुजारा के बारे में अभी ये कहा जा रहा है कि यदि वो घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में उनकी वापसी हो सकती है। रहाणे और पुजारा इस रणजी सीजन में अपनी घरेलू टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों का हालिया फार्म काफी खराब रहा था और खुद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इन्हें घरेलू स्तर पर खेलते हुए कुछ रन बनाने की सलाह दी थी।

Ind vs WI ODI Series: दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने कई विश्व रिकॉर्ड

टी 20 सीरीज के बाद होगी टेस्ट सीरीज 

गौरतलब है कि कि Ind vs SL के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 फरवरी से होनी थी और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से खेला जाना था, लेकिन अब पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here