पल्लेकेले। IND vs SL सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 213 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गई। यह श्रीलंका में भारत का सर्वाधिक टी-20 स्कोर है।
A 43-run victory in the first T20I! 🙌#TeamIndia take a 1-0 lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/zZ9b1TocAf
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
टीम इंडिया के लिए कप्तान सुर्यकुमार यादव ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 49 रन, यशस्वी जायसवाल ने 40 रन और शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने सर्वाधिक 79 रन का योगदान दिया।
For leading from the front with the bat, #TeamIndia Captain Suryakumar Yadav becomes the Player of the Match 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj… #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/s2LGOFsrsw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
Paris Olympics: हॉकी में भारत जीता, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी शिकस्त
फेल हुआ श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर
निसंका और कुसल मेंडिस द्वारा दी गई शानदार शुरुआत के बावजूद श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाने में नाकाम रहा। कुसल परेरा (20), कमिंदु मेंडिस (12), कप्तान चरिथ असलंका (0), दसुन शनाका (0) और वनिंदु हसरंगा (2) समेत सभी दिग्गज बल्लेबाजों ने सस्ते में अपनी विकेट गंवा दी।
Paris Olympics Live: शूटिंग में भाकर, बैडमिंटन में लक्ष्य, टीटी में हरमीत जीते
निसंका ने जड़ा 11वां टी-20 अर्धशतक
IND vs SL मैच में श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 79 रन बनाकर अपने टी-20 करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा। निसंका ने अपनी पारी में 7 चौंके और 4 छक्के जड़े। वे अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए।
Paris Olympics का पहला गोल्ड चीन ने जीता, कोरिया को सिल्वर मेडल
श्रीलंकाई ओपनर्स की सधी हुई शुरुआत
214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को ओपनर पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने मिलकर पावर-प्ले में अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 52 गेंदों में 84 रन जोड़े। इस साझेदारी को अर्शदीप ने तोड़ा। उन्होंने 27 गेंदों में 45 रन बनाकर सेट हो चुके कुसल मेंडिस को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।
Paris Olympics में 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड में भारत बाहर, टीमें टॉप-4 में नहीं पहुंची
कप्तान सूर्यकुमार का पहले ही मैच में अर्धशतक
जायसवाल और गिल द्धारा शानदार शुरुआत मिलने के बाद टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्कोर को तेजी से चलाना जारी रखा। उन्होंने चौथें नंबर पर खेलने आए ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वे मथीशा पथिराना की गेंद पर LBW आउट हुए। ऋषण पंत ने उनका साथ देते हुए 33 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया।
Paris Olympics में इन खेलों में आज उतरेगा भारत, शूटिंग में आ सकता है मेडल
यशस्वी और गिल ने दी तेज शुरुआत
IND vs SL मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान शुभमन गिल ने मिलकर पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए 6 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। शुभमन ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए और दिलशान मधुशंका की गेंद पर असिथा फर्नांडो के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, यशस्वी 21 गेंदों में 40 रन बनाकर कुसल मेंडिस के हाथों स्टम्प आउट हुए।
Paris Olympics: 32 खेल, दांव पर 329 गोल्ड, भारत का पूरा शेड्यूल यहां देखिए
IND vs SL मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान),शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।