नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर खेलने उतरे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित को फुल टाइम टेस्ट कप्तान चुना गया। रोहित 34 साल 308 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का डेब्यू कर रहे हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है।
Ranji Trophy: देवदत्त पडिक्कल ने ठोका फर्स्ट क्लास का पहला शतक
सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने Rohit
कुंबले ने 37 साल 36 दिन की उम्र में पहली बार भारत के लिए टेस्ट कप्तानी की थी। इस तरह से Rohit Sharma भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
ICC Women’s World Cup 2022 : हेली मैथ्यूज ने ठोका शतक, पहले ही मैच में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स
.रोहित और विराट के लिए खास यह टेस्ट मैच
यह टेस्ट मैच रोहित के साथ-साथ विराट के लिए भी बहुत अहम है। विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बात करें तो यह उनका 300वां टेस्ट मैच है। श्रीलंका आठवीं टीम बन गई है, जिसने 300 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने खेले हैं, जो अभी तक कुल 1045 टेस्ट मैच खेल चुका है। दूसरे नंबर पर 840 टेस्ट मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया है, वहीं भारत की बात करें तो यह उसका 561वां टेस्ट मैच है। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भारत अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज 560 मैचों के साथ चौथे नंबर पर है।