Ind vs SL : 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मोहाली टेस्ट, BCCI ने दी अनुमति

0
220

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। इस मैच को देखने के लिए पहले दर्शकों को इजाजत नहीं दी गई थी। इसको लेकर लगातार दर्शकों की प्रतिक्रिया आने के बाद अब बोर्ड ने 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता को अनुमति दे दी है।

Team India जून में आयरलैंड का करेगी दौरा, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे

विराट दर्शकों की मौजूदगी में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच

विराट कोहली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। BCCI ने कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुरूप पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के मोहाली स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शक मौजूद रहने की अनुमति दे दी है।

ISSF Championship : इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी

इसीलिए PCA ने दी अनुमति

BCCI सचिव जय शाह ने पीसीए के इस फैसले स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देना राज्य संघ के हाथ में होता है। किसी भी फैसले के पीछे वर्तमान परिस्थितियों सहित कई कारण होते हैं। पीसीए अधिकारियों ने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक कोहली के 100वें टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण को देख सकेंगे।

Senior National Chess Championship : इनियान ने बी अधिबान को हराया

क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित 

मैं खुद कोहली के 100वें टेस्ट की प्रतीक्षा कर रहा हूं। चैंपियन विराट को मैं इस मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं, विराट आने वाले कई और मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखें। विराट के प्रशंसक यकीनन इस मैच को देखने का मजा ले सकेंगे। वहीं पीसीए अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता ने कहा कि टिकटों की बिक्री पेटीएम पर ऑनलाइन होगी, यह बिक्री बुधवार से शुरू हो जाएगी। बोर्ड ने दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत दे दी है। इससे क्रिकेट प्रशंसक खासे उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here