IND vs SL: जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर, बिना खेले ही नाम वापिस लिया!

0
102
IND vs SL Jasprit Bumrah out of ODI series, withdrew his name without playing

गुवाहाटी। IND vs SL: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह को पहले वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 3 जनवरी को वनडे स्क्वाड से जोड़ा गया था।  लेकिन अब इस फैसले के महज 6 दिन बाद ही उन्हें स्क्वाड से फिर बाहर किया गया है। खबरों के अनुसार जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं चाहती। बुमराह टीम के दूसरे खिलाडिय़ों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। गुवाहाटी में ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है।

बीसीसीआई की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं

हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह के वनडे सीरीज से बाहर होने का ऐलान नहीं किया है। यह देखा जाना बाकी है कि बीसीसीआई क्या इस बात का औपचारिक ऐलान करेगा या नहीं, क्योंकि माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन ने एनसीए की सलाह पर बुमराह को IND vs SL सीरीज में अभी टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल हो सकते हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

इससे पहले क्या कहा था बीसीसीआई ने?

बीसीसीआई ने पहले कहा था कि बुमराह को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर IND vs SL वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने 3 जनवरी को जारी बयान में कहा था कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई ने यह भी कहा था, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रिहैबिलिटेशन से गुजर चुके हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उन्हें फिट घोषित किया है। वह जल्द ही टीम इंडिया वनडे टीम में शामिल होंगे। जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे।

IND vs SL वनडे सीरीज के लिए अब भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here