IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने उड़ाए होश

307
IND vs SL Dasun Shanaka Was Given Not Out Despite Being Run Out, know the rule, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs SL: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला। इस सीजन एक भी मैच इतना करीबी नहीं रहा था। हालांकि भारत बनाम श्रीलंका मैच ने हर किसी की धडक़नें बढ़ा दी थी। इस मैच के दौरान तो भारतीय खिलाडिय़ों समेत फैंस ने भी अपना सिर तब पकड़ लिया था, जब एक आईसीसी नियम ने श्रीलंकाई बल्लेबाज दासुन शनाका को बचा लिया था। जी हां, इस नियम के बारे में तो भारतीय खिलाडिय़ों को भी नहीं पता था, मगर शनाका ने इसका भरपूर इस्तेमाल किया। भारतीय खिलाड़ी इसको लेकर अंपायर को घेरकर भी खड़े हो गए थे।

कॉट बिहाइंड की अपील पर नहीं मिला रन आउट

IND vs SL मैच के सुपर ओवर में श्रीलंकाई पारी के दौरान अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर शनाका को बीट कराया, जिसके बाद उन्होंने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। विकेट के पीछे संजू सैमसन ने थ्रो सीधा विकेट पर लगाया और कामिंदु मेंडिस को रन आउट कर दिया। लेग अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इतनी ही देर में एक ट्विस्ट देखने को मिलता है। अर्शदीप ने अंपायर से शनाका के कॉट बिहाइंड की अपील की थी, जिस पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी। जब थर्ड अंपायर ने चैक किया तो गेंद बैट पर नहीं लगी थी और शनाका नॉट आउट थे। मगर अब पेच यहां फंसा था कि शनाका तो नॉट आउट थे, मगर सैमसन ने तो स्ट्राइकर एंड पर मेंडिस को रन आउट कर दिया था।

IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद

इस पर क्या कहता है नियम?

तो नियम यह कहता है कि पहले अंपायर का फैसला, लेग अंपायर से पहले माना जाता है। जब IND vs SL मैच में अंपायर ने शनाका को कॉट बिहाइंड दिया और शनाका ने इसके लिए डीआरएस की अपील की तो बॉल वहीं डेड हो गई। मतलब है कि उसके बाद संजू सैमसन ने जो रन आउट किया वो अमान्य हो गया। ऐसे में शनाका ने आईसीसी नियम का फायदा उठाते हुए खुद को बचाया। यह फैसला भले ही भ्रामक लगे, लेकिन इसकी जड़ें एमसीसी के क्रिकेट नियमों पर आधारित हैं। एक बार बल्लेबाज के आउट घोषित हो जाने पर, गेंद तुरंत डेड हो जाती है। भले ही बाद में डीआरएस के जरिए उस आउट को पलट दिया जाए, फिर भी उसी गेंद पर आउट होने का कोई और तरीका लागू नहीं हो सकता।

IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया

गेंद को डेड माने जाने पर विवाद

नियम 20.1.1.3 के अनुसार, बल्लेबाज को आउट दिए जाने के बाद गेंद को डेड मान लिया जाता है। चूंकि अंपायर ने शनाका को कॉट बिहाइंड आउट दिया था, इसलिए गेंद को उसी क्षण से डेड मान लिया गया था, जिससे उसके बाद हुआ रन-आउट अमान्य हो गया। यह अब एक विवादास्पद मुद्दा बन गया है। हालांकि वह श्रीलंका को जीत नहीं दिला पाए और अर्शदीप सिंह की पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए। IND vs SL मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने सुपर ओवर में जीत के लिए 3 रनों का टारगेट रखा था, जिसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1 गेंद में ही चेज कर लिया।

Share this…