नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच हो रही 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। बेंगलुरु में होने वाले इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बड़ा बदलाव किया है। 12 मार्च को होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑलराउंडर Axar Patel को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दूसरी ओर कुलदीप यादव को अगले मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया है।
IPL 2022: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ियों का नीदरलैंड के विरुद्ध सीरीज खेलने से इंकार
अपनी खराब फिटनेस के कारण पहला मैच ना खेलने वाले Axar Patel को मोहाली में हुए पिछले टेस्ट मैच में कुलदीप के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। श्रीलंका के खिलाफ जब इस टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था। तब बोर्ड मैनेजमेंट का कहना था कि Axar Patel अभी रिहैब में हैं और वे पहले मैच का हिस्सा नही होंगे।
ICC Women’s World Cup 2022: वर्षा प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत
वैसे तो Axar Patel भारतीय टीम से दिसंबर से ही बाहर चल रहे है। उन्होेने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था। इसके बाद तनाव प्रतिक्रिया के चलते टीम से अलग हुए थे। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम का हिस्सा नही थे।
ICC Women’s World Cup : हायन्स के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनों से दी मात
टीम में फिलहाल अभी 1 बाएं हाथ के गेंदबाज रवींद्र जडेजा शामिल है। भारतीय टीम में अभी दाएं हाथ के गेंदबाज आर अश्विन और जयंत यादव भी शामिल हैै। अगर Axar Patel को इस डे-नाइट टेस्ट मैच में जयंत यादव की जगह टीम मे शामिल किया जाता है। तो वह टीम की जीत में महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। Axar Patel ने अभी तक एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए थे।