नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच शनिवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये हैं कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। मोहाली टेस्ट पारी और 222 रन से जीतने के बाद पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ओपनिंग और नंबर 3 पर कौन खेलेगा
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर दिखाई देंगे। रोहित ने मोहाली टेस्ट में 29 और मयंक ने 33 रन बनाए थे। बेंगलुरु मयंक अग्रवाल का घरेलू मैदान भी है, ऐसे में वह जरूर लंबी पारी खेलना चाहेंगे। वहीं नंबर 3 पर हुनमा विहारी नजर आएंगे। विहारी ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार 61 रन बनाए थे। हनुमा इस समय प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए खेल रहे हैं और पिंक बॉल टेस्ट में भी उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा।
UEFA Champions League में लेवानडॉस्की ने रचा इतिहास, 11 मिनट में लगाई रिकॉर्ड हैट्रिक
मिडिल ऑर्डर में विराट, पंत और श्रेयस अय्यर
नंबर 4 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। विराट से एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद होगी। नंबर 5 पर पहले टेस्ट में शानदार 96 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे। वहीं, नंबर 6 श्रेयस अय्यर को मौका मिलना पक्का है।
Andy Murray का ऐलान, सालभर की कमाई करेंगे डोनेट
अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर और स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन संभालते हुए नजर आ सकते हैं। जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले से 175 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में भी 9 विकेट अपने नाम किए थे। आर अश्विन ने पहले मुकाबले की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्ले से भी 61 रनों का योगदान दिया था। टीम में अक्षर पटेल की भी वापसी हो रही है। वह भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं। दूसरे मुकाबले में जयंत यादव की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी की कमान पहले मैच की तरह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी का प्लेइंग-XI में खेलना तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।