पुणे। IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिडऩे वाली है। पहला मैच 2 रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब नजरें आज होने वाले दूसरे मुकाबले पर हैं। पहला मुकाबला बेहद कांटे का रहा था और अंत में टीम इंडिया ने श्रीलंका को जैसे-तैसे हरा दिया। दूसरे मैच के लिए टीम में दो बड़े बदलाव तय हैं।
NEWS – Sanju Samson ruled out of the remainder of T20I series.
The All-India Senior Selection Committee has named Jitesh Sharma as replacement for Sanju Samson.
More details here – https://t.co/0PMIjvONn6 #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
टीम के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह करेंगे वापसी
बता दें कि दूसरे टी20 में भारत के स्टार लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह की वापसी हो रही है। टॉस के वक्त कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया भी था कि अर्शदीप सिंह कुछ बीमार हैं, इसलिए वे नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अब ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट है और दूसरे टी20 में उनकी वापसी भी हो रही है। ऐसे में टीम में हर्षल पटेल की जगह पर अब खतरा मंडरा रहा है। हर्षल पटेल लगातार डेथ ओवर्स में जमकर रन खा रहे हैं। IND vs SL पिछले मैच में भी जहां उनसे किफायती गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही थी, वहीं ये गेंदबाज अपने 4 ओवरों में 10.25 की औसत से 41 रन दे दिए। उस दौरान हर्षल को 2 विकेट जरूर मिले, लेकिन दूसरे युवा गेंदबाजों ने उनसे अच्छी गेंदबाजी की।
Sanju Samson चोटिल, दूसरे IND vs SL टी20 से हो सकते हैं बाहर
लगातार रन लुटा रहे हर्षल पटेल
अब सवाल ये है कि हर्षल पटेल की जगह ही क्यों अर्शदीप सिंह टीम में आएंगे। तो इसका जवाब भी हर्षल के पिछले मैच के आंकड़े ही हैं। जिस पिच पर हर्षल 10 की रेट से रन लुटा रहे थे। वहीं IND vs SL सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने मात्र 22 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। इसके अलावा घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अपने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट निकाले। ऐसे में हर्षल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम से बाहर होना ही तय है। पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए हर्षल का प्रदर्शन खराब ही रहा है और उन्हें जमकर मार पड़ती है।
Rishabh Pant मुंबई पहुंचे, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा आगे का इलाज
संजू की जगह राहुल त्रिपाठी का हो सकता है डेब्यू
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। सैमसन को IND vs SL पहले टी20 मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त घुटने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह अब सीरीज के बाकी के दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम में एक और नए खिलाड़ी को देखा जा सकता है। सैमसन के बाहर होने से राहुल त्रिपाठी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार खत्म हो सकता है। ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और आज उन्हें पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है।
Umran Malik बने रफ़्तार के सौदागर, 155 किमी की गति से फेंकी गेंद
IND vs SL आज के मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।