IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया को आज 13 खिलाड़ियों में से चुनना होगा प्लेइंग इलेवन

0
2352

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 series) खेली जा रही है। इस सीरीज के तहत श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मुकाबले से पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। Team India कई धुरंधर बल्लेबाज कोरोना के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाएंगे। मंगलवार को ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले 6 भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया। इसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। अब बचे हुए खिलाड़ियों में से ही दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा।

IND vs SL T20 Series : Team India के ये 6 खिलाड़ी सीरीज से बाहर!!

दूसरा मैच आज रात 8 बजे खेला जाएगा

IND vs SL T20 series में भारत को श्रीलंका के खिलाफ आज रात तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलना है। मंगलवार को BCCI ने जो जानकारी दी थी कि टीम इंडिया का दूसरा मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। 27 जुलाई को खेला जाने वाला मैच 28 को खेला जाएगा।

Tokyo Olympics: #Boxing… हारने लगा तो मुक्केबाज ने काटा कान

टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन के चयन की परेशानी 

श्रीलंका के दौरे पर चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था। इसमें से एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव है जबकि बाकी के 6 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। कुल 7 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। क्रुणाल के संपर्क में आए उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या सहित पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

Tokyo Olympics: खराब रैंकिंग ने खत्म किया Tennis में भारत का अभियान

इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी प्लेइंग इलवेन 

IND vs SL T20 series के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के पास अब यै खिलाड़ी बचे हुए हैं। इनमें से ही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्रा सिंह चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया तथा  गेंदबाजो में  इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here