IND vs SL: श्रीलंका से आज भिड़ेंगी भारतीय महिलाएं, जीतीं तो सीरीज फतह

0
343
IND Vs SL 2nd t20 match preview Indian Women's Cricket Team will face Sri Lanka Today, sports breaking news today

नई दिल्ली। IND vs SL: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में आज भी अगर भारतीय महिलाएं मैच अपने नाम करती हैं तो 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हांसिल कर लेंगी। टीम को आज अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IND vs ENG Day 4 : भारत के पास आज बड़ी बढ़त लेने का मौका, क्रीज पर पंत और पुजारा मौजूद

पहले मैच में नहीं चलीं स्मृति-शेफाली की जोड़ी

टीम इंडिया की मुख्य चिंता उनकी सलामी जोड़ी को लेकर है। IND vs SL t20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत भले ही दर्ज की हो लेकिन उसकी सलामी जोड़ी मैच में रन नहीं बना सकी। दोनों के बीच मजबूत साझेदारी नहीं बनने का ही असर था कि टीम को तेज शुरूआत नहीं मिल सकी। हालांकि अब स्मृति और शेफाली दोनों ही पिछले मैच के प्रदर्शन से उबरना चाहेंगी। शेफाली बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लिहाजा आज टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं स्मृति के फैंस भी चाहेंगे कि वो इस क्लास बैटर की क्लासिक पारी देखें।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑलराउंडर की भूमिका अच्च्े से निभा रहीं हैं। बैटर के तौर पर स्कोर करने के साथ ही वो गेंदबाजी में भी विकेट चटका रही हैं। टीम प्रबंधन चाहेगा कि भारत दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर ले। ऐसे में उसे अपने ओपनर्स से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। टीम का मध्यक्रम पहले से ही अच्छा खेल रहा है।

स्पिनरों ने दिखाया है दम

भारतीय गेंदबाज श्रिलंका की धीमी पिचों का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की हैं। स्पिनर्स विकेट चटकाने में कामयाब हो रहे हैं। दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहले मैच में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। हालांकि श्रीलंका की टीम को ढहाने का श्रेय दीप्ति शर्मा (3/25) को हैं। जिनकी ऑफ ब्रेक ने श्रीलंका की रीढ़ तोड़ दी और श्रीलंका पहले वनडे में महज 171 रन पर सिमट गई।

IND vs SL t20 : मेजबानों पर लगातार दूसरी सीरीज गंवाने का खतरा

श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान अटापट्टू अपने बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें। हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षी डि सिल्वा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें भागीदारियां निभाने की जरूरत है। गेंदबाजी में बायें हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने चमकदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें अपनी साथियों से मदद की दरकार होगी। श्रीलंकाई टीम पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला हार गई थी और वह इस प्रारूप में लगातार दूसरी शृंखला हारने से बचना चाहेगी।

Wimbledon 2022: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, ईगा स्वियातेक का विजय रथ रुका

IND vs SL t20: टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, एस मेघना, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष (विकेटकीपर), सिमरन बहादुर, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, मेघना सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

श्रीलंका : अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, विषमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, उदेशिका प्रबोधनी, हसिनी परेरा, ओशादी राणासिंघे, इनोका रणवीरा, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवांडी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here