Home Cricket IND vs SL 2nd T-20: श्रीलंका को टीम India ने 5 विकेट...

IND vs SL 2nd T-20: श्रीलंका को टीम India ने 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

0
IND vs SL 2nd T-20 Team India beat Sri Lanka by 5 wickets and captured the series 2-0 latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और श्रीलंका में चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम India ने Sri Lanka को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। दमबुल्ला के रणगिरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मेें श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। जवाब में India ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

AUS vs SL 5th ODI: श्रीलंका ने 30 साल का सूखा किया खत्म, Australia को 3-2 हराया

मजबूत शुरुआत के बावजूद कम स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की ओपनर वीशमी गुणारत्ने और कप्तान चमारी अथापथु ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 गेंदों में 87 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम को एक बड़ी शुरुआत दी। लेकिन, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इसका बिना फायदा उठाए ही अपने विकेट सस्ते में गवां दिए। टीम ने आखिरी 6 ओवर में 39 रन बनाकर अपने 7 विकेट गवां दिए। वीशमी ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन तथा कप्तान अथापथु ने 41 गेंदों में 43 रन बनाए। टीम India की ओर से दिप्ती शर्मा ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिए।

Archery World Cup 2022: कड़े मुकाबले में तुर्की को हराकर फाइनल में भारत

हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी

126 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम India की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। टीम की ओपनर मंधना ने 34 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। टीम ने पहला विकेट शेफाली वर्मा 17 तथा दूसरा विकेट सब्भिनेनी मेघना 17 के रूप में गवां दिया था। इसके बाद ओपनर स्मृति मंधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों में 38 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, स्मृति 34 गेंदों में 39 रन बनाकर कैच आउट हो गई। इसके बाद हरमनप्रीत ने नाबाद पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 31 रन बनाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। उन्हें इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। Sri Lanka की ओर से ईनोका रणवीरा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट तथा ओशादी रणसिंघे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकट लिए। वहीं, सुगंदिका कुमारी ने 1 विकेट चटकाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version