कोलकाता। IND vs SL: केएल राहुल की 64 रनों की नाबाद जिम्मेदारी भरी पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगातार दसवीं सीरीज में हराया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का लक्ष्य हांसिल कर लिया।
Kuldeep Yadav slaps it past mid-off and India win by 4 wickets!
KL Rahul sees his side home without additional drama as he finishes with 64*(103) 🙌
It’s India’s 10th ODI series against SL at home 🏆
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 12, 2023
राहुल-हार्दिक ने टीम को संकट से उबारा
IND vs SL 2nd ODI में एक समय टीम इंडिया 15वें ओवर में 86 रनों पर 4 विकेट खोकर संकट में थी। यहां से टीम को इस संबंट से उबारा केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने। दोनों ने मिलकर 119 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका के लिए खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को तोड़ा चामिका करूणारत्ने ने। चामिका ने हार्दिक को विकेट के पीछे कैच करवाया। हार्दिक 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसके बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल ने 21 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन 191 रनों के कुल स्कोर पर वो भी छक्का मारने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए।
A much needed 50-run partnership for #TeamIndia comes up between @klrahul & @hardikpandya7.
Live – https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/PyHSwTth8v
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा टॉप ऑर्डर
IND vs SL दूसरे वनडे मुकाबले में 216 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की। 5वें ओवर तक दोनों बल्लेबाजों ने 30 रन जोड़ लिए थे। ऐसा लग रहा था कि पहले वनडे की तरह इस मैच में भी रोहित और गिल जबर्दस्त साझेदारी करने जा रहे हैं लेकिन यहीं पर टीम को झटका लगा।
Chamika Karunaratne is pumped as Rohit Sharma is caught behind for 17 #INDvSL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 12, 2023
पहले पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 33 रनों के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे लपके गए। रोहित ने 17 रन बनाए। टीम इस झटके से उबर पाती उससे पहले ही शुभमन गिल भी 21 रनों के स्कोर पर चलते बने। टीम को सबसे बड़ा झटका 10वें ओवर में लगा जबकि पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के टॉप 3 बल्लेबाज 62 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे।
Bowled! Kohli gets an inside-edge and the ball crashes into his stumps #INDvSL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 12, 2023
IND vs SL: ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…
पहला विकेट- 5वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा चमिका करुणारत्ने की बॉल पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच हुए।
दूसरा विकेट- शुभमन गिल छठे ओवर में लाहिरू कुमारा का शिकार बने।
तीसरा विकेट- विराट कोहली 10वें ओवर में लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
चौथा विकेट- श्रेयस अय्यर को कसुन रजिथा ने 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर पगबाधा कर दिया।
पांचवां विकेट- 35वें ओवर की पहली बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने हार्दिक पंड्या को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।
Innings Break!
Fine bowling effort from our bowlers as Sri Lanka are all out for 215 in 39.4 overs.
Three wickets apiece for @imkuldeep18 & @mdsirajofficial 👌👌
Scorecard – https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/4QWOFvcZhR
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका ने भारत को IND vs SL दूसरे वनडे में 216 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 40वें ओवर में दो विकेट लेकर लंकाई टीम को समेट दिया। उन्होंने लाहिरू कुमारा को क्लीन बोल्ड कर दिया। कुमारा दो गेंद में खाता भी नहीं खोल पाए। सिराज ने मैच में 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। सिराज के अलावा कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट हांसिल किए। उन्हें चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। मैच में उमरान मलिक ने दो विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता हासिल हुई।
Umran Malik picks up his first wicket of the game.
Wanindu Hasaranga gets deep in the crease and punches the ball aerially towards point. Axar Patel with a comfortable catch.
Live – https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/yMvilncCWt
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
नवोदित फर्नांडो ने खेली अर्धशतकीय पारी
IND vs SL दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कुशल मेंडिस ने 34 और दुनिथ वेलालगे ने 32 रनों का योगदान दिया। वानिंदु हसरंगा ने 21 और अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कसुन रजिता 17 रन बनाकर नाबाद रहे। चमिका करुणारत्ने ने 17 और चरित असलंका ने 15 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान दसुन शनाका इस मुकाबले में सिर्फ दो रन ही बना सके। धनंजय डी सिल्वा खाता भी नहीं खोल पाए।
AUS vs AFG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, वनडे सीरीज खेलने से किया इंकार
IND vs SL 2nd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता।