IND vs SL 1st T-20: टीम India की पहले मैच में एकतरफा जीत, श्रीलंका को 34 रन से हराया

0
137
IND vs SL 1st T-20: Team India's one-sided win in the first match, beat Sri Lanka by 34 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम India ने Sri Lanka को 34 से हरा दिया। दमबुला के रनगिरी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम नियमित ओवरों में 5 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। श्रीलंका दौरे पर गई टीम India वहां पर 23 जून से 27 जून तक 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें इस सीरीज के बाद 1 जुलाई से 7 जुलाई तक 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलती नजर आएंगी।

FIH Pro League 2021-22: भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

जेमिमा ने खेली नाबाद पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम India की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 17 रन पर स्मृति मंधना और सब्भिनेनी मेघना के रूप में खो दिये थे। इसके बाद ओपनर शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 34 गेंदों में 39 रन साझेदारी कर टीम को संभाला ही था कि, दोनों के विकेट मात्र 2 रन के अंतराल में ही गिर गए। शेफाली ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रो़ड्रिग्स ने पारी को एक छोर से अंत तक संभाला।

ENG vs NED 3rd ODI: नीदरलैंड को 3-0 से हराकर England ने जमाया सीरीज पर कब्जा

उन्होंने नाबाद पारी खेलते हुए 27 गेंदों में सर्वाधिक 36 रन बनाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा आखिरी के कुछ ओवरों में दीप्ती शर्मा ने 8 गेंदों में 17 रनों की तेज पारी खेल टीम को 138 रन तक पहुँचाया। Sri Lanka की ओर से इनोका रणवीरा ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, ओशानी राणासिंहे ने 2 विकेट तथा कप्तान चमारी अथापथु ने 1 विकेट लिया।

Women’s Hockey World Cup 2022: रानी रामपाल की जगह सविता पुनिया को सौपी कमान

कविशा ने अंत तक जारी रखा संघर्ष

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पहले 3 विकेट मात्र 33 रन पर ही गंवा दिए थे। बल्लेबाजी में ना तो टीम का अपर ऑर्डर और ना ही मिडिल ऑर्डर कोई कमाल कर सका। श्रीलंका की ओर से केवल कविशा दिलहरी ने अकेले ही पारी को अंत तक एक छोर पर संभाला। किसी भी अन्य बल्लेबाज ने उनका अच्छे से साथ नहीं दिया। जिसके कारण टीम को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कविशा ने नाबाद पारी खेलते हुए 49 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। टीम India की ओर से राधा यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा दिप्ती शर्मा, पूजा वसत्रकार और शेफाली वर्मा ने 1-1 सफलताए प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here