कोलंबो। IND vs SL टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आज से वनडे सीरीज में उतरने जा रही है। IND vs SL वनडे सीरीज का पहला मुकबाला आज कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 7 महीने बाद वनडे खेलते दिखाई देंगे। आज मुकाबले के लिए सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर होगा। ऋषभ पंत लगातरा टीम का हिस्सा हैं और केएल राहुल को भी इस सीरीज के लिए चुना गया है। लिहाजा ये देखना रोचक होगा कि टीम की प्लेंइग इलेवन में किसे जगह मिलती है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरेगी।
T20I Series ✅
It’s now time for ODIs 😎🙌#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/FolAVEn3OG
— BCCI (@BCCI) August 1, 2024
मैच डिटेल
IND vs SL 1st ODI
कब- 2 अगस्त, दोपहर 2.30 बजे से
कहां- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
Paris Olympics: मनु भाकर आज फिर होंगी एक्शन में, भारत का सातवें दिन का शेड्यूल
भारत के पास श्रीलंका पर 100वीं जीत का मौका
IND vs SL वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारत के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 168 वनडे खेले गए हैं। जिनमें से 99 में भारत और 57 में श्रीलंका को जीत मिली। इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे। लिहाजा आज भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ 100वीं जीत हांसिल करने का मौका होगा। अगर साल 2024 की बात करें तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी।
रोहित-विराट की वनडे टीम में7 महीने बाद वापसी
भारत की वनडे टीम टी-20 की तुलना में पूरी तरह बदली हुई दिखाई दे रही है। टी20 स्क्वॉड के 6 प्लेयर्स वनडे में नहीं दिखाई देंगे। वहीं जो चेहरे इस सीरीज में दिखेंगे उनमें कप्तान रोहित, विराट, कुलदीप के साथ विकेटकीपर केएल राहुल, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। रोहित और विराट 7 महीने बाद वनडे खेलेंगे, दोनों ने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI World Cup Final 2023 के रूप में आखिरी वनडे खेला था।
Paris Olympics में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग में भारत को तीसरा पदक
नए खिलाड़ियों को मौका
IND vs SL वनडे सीरीज में यूं तो भारत की वनडे की प्लेइंग-11 लगभग तय है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में नए प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। वहीं पंत और राहुल में किसी एक विकेटकीपर को चुनना पड़ा तो टीम मैनेजमेंट अनुभवी राहुल के साथ जा सकती है। एशिया कप से ही राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा। उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को भी पिछली सीरीज हराई थी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे पंत को बाहर करना भी आसान नहीं होगा।
श्रीलंका के प्रमुख गेंदबाज चोटिल
श्रीलंका टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। टी-20 टीम का हिस्सा रहे मथीश पथिराना तीसरे टी-20 में चोटिल हो गए। इस कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर होना पड़ा। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और नुवान थुषारा भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के सामने भारत की फुल स्ट्रेंथ बैटिंग लाइन-अप को रोकने की बड़ी चुनौती है।
Team India के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड का निधन, पीएम ने जताया शोक
क्या कहती है वेदर रिपोर्ट
कोलंबो में आज बारिश की 70 फीसदी संभावना है। हालांकि, मैच के दौरान, यानी दोपहर 2 बजे के बाद संभावना 13 फीसदी तक ही बताई गई है। ग्राउंड स्टाफ का मैनेजमेंट सही रहा तो 50-50 ओवर का मैच आसानी से पूरा हो सकता है।
पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका- चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे/कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे/अकिला धनंजय, महीश तीक्षणा और असिथा फर्नांडो।