IND vs SL: पहले वनडे में सूर्यकुमार और ईशान किशन बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
347
IND vs SL 1st ODI Suryakumar and Ishan Kishan may miss final Squad, This will be playing XI
Advertisement

गुवाहाटी। IND vs SL तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाना है। इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, जो अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वहीं हार्दिक पंड्या उप-कप्तान की भूमिका में हैं। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात कि पुष्टि कि शुभमन गिल के साथ वह खुद ओपनिंग करेंगे। ईशान किशन के बाहर बैठने का यह मतलब है कि केएल राहुल कीपिंग करेंगे।

कप्तान रोहित ने कहा-शुभमन गिल को देना चाहते हैं मौके

ईशान किशन पर रोहित शर्मा ने कहा, दोनों सलामी बल्लेबाजों (गिल और किशन) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मुझे लगता है कि IND vs SL वनडे में शुभमन गिल को मौका देना सही रहेगा क्योंकि पिछले मैचों में उन्होंने काफी रन बनाए थे। मैं ईशान से कुछ भी क्रेडिट नहीं लेने जा रहा हूं। वह हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक बनाया है और मुझे पता है कि दोहरा शतक बनाना कितनी बड़ी उपलब्धि है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जिन खिलाडिय़ों ने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है, हमें उनको भी पर्याप्त मौके देने की जरूरत है।

सूर्यकुमार का भी बाहर होना भी लगभग तय

चौंकाने वाली बात यह है कि टी20 के नंबर-1 प्लेयर सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है। आज IND vs SL पहले वनडे में सूर्या पर श्रेयस को तवज्जो मिल सकती है जिन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था। रोहित ने कहा कि भारत उन खिलाडिय़ों को तरजीह देगा जिन्होंने वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित ने कहा, ‘मैं फॉर्म को भी समझता हूं। फॉर्म महत्वपूर्ण है, लेकिन फॉर्मेट भी महत्वपूर्ण है। 50 ओवर का प्रारूप एक अलग प्रारूप है, जो टी20 से थोड़ा लंबा है और वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को निश्चित रूप से मौके मिलेंगे।’

BCCI Selectors में T20I का अनुभव नहीं, टीम चयन चुनौती

चार में से दो गेंदबाजों को ही मिलेगा मौका

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने टीम में उनके रिप्लेसमेंट से मना कर दिया। ऐसे में भारतीय स्क्वॉड में इस वक्त मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजों के रूप में शामिल हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी मौका मिलने पर तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए सिर्फ 3 जगह बचती हैं। आज IND vs SL मैच में प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी का शामिल होना तय है। शमी टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में हमेशा से शानदार प्रदर्शन किया है। शमी ने भारत के लिए 82 वनडे मैचों में कुल 152 विकेट झटके हैं।

उमरान और अर्शदीप में टक्कर

वहीं शमी का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज भी तैयार रहेंगे। सिराज भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए आए हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि आज IND vs SL मैच में तीसरा गेंदबाज कौन होगा। इसके लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में टक्कर रहने वाली हैं। मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए तो यही लगता है कि उमरान मलिक को आज प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। उमरान के पास एक ऐसा फैक्टर है जो वो उन्हें अर्शदीप से थोड़ा आगे रखता है। उमरान भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं और उनकी पेस से दुनियाभर के बल्लेबाज भय खाते हैं। ऐसे में उनका खेलना भी तय है। वहीं अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं और उनका साथ कुलदीप यादव देते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs SL पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here