IND vs SA Unofficial Test : ध्रुव जुरेल का शतक, इंडिया-ए 255 पर ढेर; साउथ अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष जारी

128
IND vs SA Unofficial Test, Dhruv Jurel hits century, latest cricket News
Advertisement

बेंगलुरु। IND vs SA Unofficial Test : सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट (IND vs SA Unofficial Test) के पहले दिन भारतीय टीम 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया-ए की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का शानदार शतक रहा, जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम को संभाला।

भारतीय टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका-ए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 86 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए।

  • केएल राहुल (19),

  • साई सुदर्शन (17),

  • देवदत्त पडिक्कल (5),

  • कप्तान ऋषभ पंत (24), जबकि अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

IND vs AUS : टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को घर में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर समेटा

जुरेल ने थामा एक छोर

टीम की लड़खड़ाती पारी को ध्रुव जुरेल ने स्थिरता दी। नंबर-6 पर उतरकर उन्होंने एक छोर थामे रखा, जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। मिडिल और लोअर ऑर्डर से

  • हर्ष दुबे (14),

  • कुलदीप यादव (20),

  • मोहम्मद सिराज (15), ने थोड़ी-बहुत साझेदारी निभाई।

प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप बिना खाता खोले आउट हो गए। ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए 132 रन की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 255 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए टियान वान वुरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे — उन्होंने 52 रन देकर 4 विकेट झटके। प्रनेलन सुब्रायन और शेपो मोरेकी को 2-2 विकेट मिले, जबकि ओकुह्ले सेले को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।

IND vs SA : 3 महीने बाद पंत की टीम इंडिया में वापसी, करुण नायर को नहीं मिली जगह

सीरीज में बढ़त बनाए हुए है इंडिया-ए

तीन मैचों की IND vs SA Unofficial Test Series में इंडिया-ए पहले से 1-0 की बढ़त पर है। पहले मुकाबले में टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 90 रन की विजयी पारी खेली थी। दोनों टीमें अब टेस्ट सीरीज के बाद 13 नवंबर से राजकोट में तीन अनऑफिशियल वनडे मुकाबले भी खेलेंगी।

Share this…