IND vs SA: उमरान की दावेदारी पर अनुभव भारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

0
276
IND vs SA This may be playing XI of India in first 2 matches of t20 series against south africa KL rahul umran malik sports breaking news india

नई दिल्ली। IND vs SA: 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज शुरू होने जा रही है। विराट कोहली, बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी चेहरे इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जबकि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है।

Sourav Ganguly के ट्वीट से हड़कंप, इस्तीफे के बवंडर पर जय शाह को करना पड़ा खंडन

रोहित शर्मा की अनुपस्थति में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। इतने बड़े दल में से प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान राहुल और टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया लगातार 13 टी-20 मुकाबले जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक है। लिहाजा वो ज्यादा प्रयोग करने से बचेगी। यही कारण है कि सीरीज के शुरूआती मैचों में उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं।

IND vs SA t20 series: ओपनिंग में राहुल और किशन

टीम इंडिया के पास ओपनर के तौर पर कई खिलाड़ी हैं। कप्तान के एल राहुल का बतौर ओपनर खेलना तय है। वहीं उनके सहयोगी के तौर पर सबसे मजबूत दावेदारी रितुराज गायकवाड़ की है। वहीं ईशान किशन भी कतार में हैं लेकिन राइट हैंड-लेफ्ट हैंड के कॉम्बिनेशन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट राहुल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करवा सकती है। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का आना तय है। आईपीएल में श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की है। नवंबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अय्यर के पास खुद को साबित करने के लिए ये बड़ा मौका है और वो इसे खोना नहीं चाहेंगे।

Asia Cup Hockey: गत विजेता भारत ने जापान को हराकर जीता कांस्य पदक

मिडिल ऑर्डर में दिख रहा दम

टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर में परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। हार्दिक और कार्तिक आईपीएल में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। वहीं ऋषभ कब किस गेंदबाज की बखिया उधेड़ दें, इसका अंदाजा दुनिया के किसी गेंदबाज को नहीं है। ऐसे में उपकप्तान ऋषभ पंत का चौथे नंबर, दिनेश कार्तिक का पांचवें और हार्दिक पंड्या का छठे नंबर पर खेलना लगभग तय है। अगर टीम एक अतिरिक्त ऑल-राउंडर के साथ जाती है तो अक्षर पटेल सातवें नंबर पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

गेंदबाजी में अनुभव या युवा जोश

तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में उतरेगी। भुवनेश्वर दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं। अब उनके साथ पेस अटैक की अगुवाई कौन करेगा, यह देखने वाली बात है। न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। शुरुआती मैचों में आवेश खान भी खेल सकते हैं। टीम के पास स्पीड गन उमरान मलिक और यॉर्कर स्पेशलिस्ट अर्शदीप भी मौजूद हैं, लेकिन ऐसा लगता है IND vs SA t20 series के शुरुआती मैचों में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

स्पिन डिपार्टमेंट में आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल का खेलना तय है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाती है तो एक तेज गेंदबाज की जगह रवि विश्नोई या कुलदीप भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

French Open: ईगा का विजय अभियान जारी, 33वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में

IND vs SA t20 series: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/कुलदीप यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here