IND VS SA: गुवाहाटी में मौसम बिगाड़ेगा काम..लेकिन इस बार ‘पूरे इंतजाम’!

0
455
IND VS SA The weather will spoil the work in Guwahati..but this time 'full arrangements'! latest sports news in hindi

यहां खेले गए पिछले मैच में भी हुई थी फजीहत, सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी Team India

गुवाहाटी। IND VS SA के बीच सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। भारत इस तीन टी-20 (T-20) मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम अब ऐतिहासिक सीरीज जीत की दहलीज पर खड़ी है। मेजबानों ने सीरीज के पहले मैच में जिस एकतरफा अंदाज में अफ्रीकी टीम को हराया उसे देखकर उसके इतिहास रचने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बहुत हद तक ऐसी ही स्थिति IPL 2022 के बाद हुई टी-20 सीरीज की भी थी।

IND VS SA: प्लेइंग 11 बनी रोहित की परेशानी, अफ्रीका का पलटवार संभव

भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की थी। जीत के रथ पर सवार टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। लेकिन वहां होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और 5 मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर ख्त्म हुई। गुवाहाटी में होने वाले IND VS SA के अगले मैच में भारत ऐसी स्थिति से बचने की मन्नत मांग रहा है। सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा। पहला मैच तिरुवनंतपुरम में साफ आसमान के नीचे खेला गया था। भारत ने इस मैच को 20 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीता था। अब देखने की बात ये है कि मौसम की ऐसी ही मेहरबानी गुवाहाटी में होने वाले दूसरे मैच के दौरान मिलती है या नहीं।

World Cup Prize Money: क्रिकेट विश्व कप जीता तो मिलेंगे 13 करोड़..फुटबॉल में 342 करोड़!

दोपहर में बिजली और तूफान की चेतावनी, शाम को बारिश का अलर्ट

IND VS SA के दूसरे टी-20 मैच के दौरान रविवार को गुवाहाटी में बारिश की काफी संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यहां रविवार को सुबह अच्छी बारिश हो सकती है जबकि दोपहर में बिजली और तूफान आने की आशंका जताई गई है। यहां तक कि ज्यादा लंबे वक्त तक बाहर न रहने की चेतावनी भी दी गई है। ओवरऑल मैच के दिन बरसात की 40 फीसदी संभावना है। वहीं गरज, बिजली और तूफान के साथ बारिश होने की 24 फीसदी संभावना है। लेकिन मायूसी की बात ये है कि रविवार की रात में बारिश की संभावना 97 फीसदी और ठंडरस्टॉर्म की संभावना बढक़र 63 फीसदी हो जाती है। अब तक के पूर्वानुमान के मद्देनजर अगर गुवाहाटी में पूरा मैच होता है तो इसे अपनी अच्छी किस्मत और इंद्रदेव की मेहरबानी मान सकते हैं।

National Games 2022: मीराबाई चानू ने संजीता को पछाड़कर कब्जाया स्वर्ण

बारिश के कारण टॉस का रोल होगा अहम

बारिश से जुड़े पूर्वानुमान और IND VS AUS नागपुर में हुए 8-8 ओवर के मैच में मिले रिजल्ट को देखते हुए इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा बाद में बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं। हालांकि आयोजकों ने कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किये हैं। असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के पिच कवर मंगाये हैं। संघ के सचिव देवाजीत साइकिया ने कहा कि ये दोनों आयात किए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में नहीं जाये।

National Games 2022: पहले ही दिन टूटे 9 खेलों के रिकॉर्ड..आज दांव पर कई स्वर्ण

पिछली बार कपड़े प्रेस करने वाली मशीन से सुखाया था पिच

IND VS SA के मैच से पहले यहां ये बता देना भी उचित होगा कि साल 2020 की शुरुआत में जब गुवाहाटी में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया था जब बारिश से ज्यादा गुवाहाटी क्रिकेट संघ के खराब मैनेजमेंट के चलते बीसीसीआई की किरकिरी हुई थी। हल्की बारिश के बाद पिच पर पानी गिरने के चलते मैच का आयोजन नहीं हो पाया था। यहां तक कि कपड़े प्रेस करने वाली मशीन से पिच को सुखाने के पिक्चर काफी चर्चा में रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here