IND vs SA Test Series : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, 14 नवंबर से कोलकाता में पहला मुकाबला

246
IND vs SA Test Series, South Africa announces squad for Test series against India, Latest Cricket News
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SA : भारत के खिलाफ दो मैचों की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान एक बार फिर टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है, जो चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला IND vs SA टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में जबकि दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

बावुमा को इंग्लैंड दौरे पर सितंबर में चोट लगी थी, जिसके कारण वे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। बावुमा आगामी पाकिस्तान दौरे पर होने वाले व्हाइट-बॉल मैचों में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

सलेक्टर्स ने पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के अधिकांश खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा है। डेविड बेडिंगम की जगह फिट होकर लौटे टेम्बा बावुमा को टीम में शामिल किया गया है।

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

IND vs SA t20 Series: ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया के की फैक्टर

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर।

भारत में सख्त चुनौती की उम्मीद : कोच कॉनराड

मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने टीम चयन पर कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ हमने जो संयोजन अपनाया था, उसी को लगभग बरकरार रखा गया है। खिलाड़ियों ने दबाव में बेहतरीन जज्बा दिखाया और सीरीज बराबर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

कोच ने आगे कहा, “भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। परिस्थितियाँ कठिन होंगी और वहीं साबित करना होगा कि टीम कितनी मजबूत है। हमारे कई खिलाड़ी इन परिस्थितियों में उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं और वे फिर से अहम साबित होंगे।”

कॉनराड ने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान में टीमवर्क ने जीत जैसा परिणाम दिलाया था और भारत दौरे पर भी उसी सामूहिक खेल की आवश्यकता होगी। “हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी अहम है ताकि मुश्किल हालात में भी टीम IND vs SA मुकाबले में बनी रहे।”

Share this…