IND vs SA : 3 महीने बाद पंत की टीम इंडिया में वापसी, करुण नायर को नहीं मिली जगह

244
IND vs SA Test Series, Rishabh Pant returns to Team India after 3 months, Karun Nair misses out, latest cricket news
Advertisement

मुंबई। IND vs SA : ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। 14 नवंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंत को टीम में शामिल किया गया है। पंत के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए पंत को एक बार फिर टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि शुभमन गिल टीम की अगुआई करेंगे।

करुण नायर को करना पड़ेगा इंतजार

IND vs SA: केएल राहुल बाहर, क्या Rishabh Pant संभाल पाएंगे कप्तानी का बोझ ?

सलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी टीम इंडिया की स्क्वॉड में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया है। इस कारण करुण नायर एक बार फिर अनदेखी का शिकार हो गए हैं। नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई है। वहीं, IND vs SA टेस्ट सीरीज में टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर यशस्वी और राहुल पर ही होगी। सुदर्शन नंबर तीन की भूमिका निभाएंगे। वहीं, नंबर तीन पर सुदर्शन और नंबर चार पर देवदत्त पडिक्कल या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

IND vs AUS चौथा टी20 आज, शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर गंभीरता से विचार; कप्तान सूर्या पर भी निगाहें

14 नवंबर से सीरीज का पहला टेस्ट

टीम इंडिया की स्क्वॉड में चार स्पिनर, अक्षर, कुलदीप, सुदंर और जडेजा को शामिल किया गया है। जबकि तीन पेसर बुमराह, सिराज और आकाश दीप भी टीम का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा IND vs SA टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 30 नवंबर से छह दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, फिर नौ दिसंबर से 19 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

PAK vs SA: आसान मुकाबले में गिरते-पड़ते जीता पाकिस्तान, द. अफ्रीका को आखिरी ओवर में दो विकेट से हराया

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

Share this…