IND vs SA : दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड में नीतीश रेड्डी शामिल, गिल के खेलने पर संशय

122
IND vs SA test series, Nitish Reddy included in the squad for the second Test, Gill's participation in doubt
Advertisement

कोलकाता। IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को फिर से टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। वे कोलकाता पहुंच चुके हैं, हालांकि मंगलवार को हुए अभ्यास सत्र में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। कप्तान शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी तो जाएंगे, लेकिन अगर उनकी गर्दन में दर्द बना रहा, तो उन्हें आगे के इलाज और रिकवरी के लिए BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

पहले IND vs SA टेस्ट से ठीक पहले रेड्डी को रिलीज कर दिया गया था ताकि वे भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा बन सकें। BCCI ने यह भी बताया था कि वे दूसरे टेस्ट से स्क्वॉड में शामिल होंगे, लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए उन्हें निर्धारित समय से पहले ही बुला लिया गया है।

IPL 2026: 10 में से 9 टीमों के कप्तान तय, इस टीम में अभी भी फंसा है पेंच

ऑप्शनल नेट सेशन में सिर्फ 6 खिलाड़ी पहुंचे

कोलकाता में मंगलवार को हुए ऑप्शनल नेट सेशन में केवल छह खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लंबे समय तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरेल ने स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ एक पैड पहनकर अभ्यास किया। इसका उद्देश्य था—गेंद को खेलने के लिए बड़े फ्रंट-फुट स्ट्राइड की आदत विकसित करना।

हेड कोच गौतम गंभीर लगातार सुदर्शन की बल्लेबाजी पर नजर रखते रहे। तेज गेंदबाजों से अभ्यास करते हुए कई मौके पर गेंद उनके बैट के आउटसाइड एज से लगी। इसके बाद गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उनसे लंबी चर्चा कर तकनीकी सुधार की सलाह दी।

IND vs SA: गिल का गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलना लगभग तय, अब कौन करेगा रिप्लेस; रेस में आधा दर्जन नाम

गिल की फिटनेस पर सवाल, रेड्डी बन सकते हैं विकल्प

कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिसके कारण उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त बल्लेबाजी कवर तलाश रहा है।

भारत के पास देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम में पहले से ही कई लेफ्ट-हैंडर्स होने के कारण मैच-अप की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में नीतीश रेड्डी टीम को ज्यादा संतुलन दे सकते हैं। वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करके लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखने में मदद करेंगे, साथ ही अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध कराएंगे।

Share this…