नई दिल्ली। IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेला जाना है। सीरीज में कुल पांच टी-20 मैच होंगे। प्रैक्टिस सेशन में टीम में पहली बार शामिल किए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पर सबकी नजरें थीं। दोनों गेंदबाजों को बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने अलग- अलग प्रैक्टिस करवाई। वहीं, उमरान से कोच राहुल द्रविड़ भी बात करते नजर आए। हालांकि भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान की मौजूदगी में इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
Commonwealth Games: TT टीम चयन पर विवाद, 2 खिलाड़ी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
इसी बीच, इस IND vs SA सीरीज में कप्तान केएल राहुल की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राहुल इससे पहले वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों में ही उनकी शुरूआत हार से हुई है। अब पहली बार टी20 सीरीज में राहुल को कप्तानी करनी है। ऐसे में वो चाहेंगे कि 9 जून को उनकी शुरूआत जीत से हो। अगर राहुल को यहां भी हार मिली तो वो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे। कोहली को बतौर कप्तान तीनों फार्मेट में शुरूआत में हार मिली है।
Ranji Trophy 2022 में पहले ही दिन फेल हुए IPL 2022 के ये सितारे
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान होंगे
साल 2014 में टेस्ट कप्तान के तौर पर कोहली को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। वहीं इससे पहले साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार वनडे में कप्तानी करते हुए भी विराट मैच हार गए थे। 2017 में पहली बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी की थी और इस मैच को भी जीतने में नाकाम रहे थे।
विदेशी दौरे पर साइक्लिस्ट ने कोच पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, साई ने शुरू की जांच
मरान से 20 मिनट तक द्रविड़ ने की बात
प्रैक्टिस सेशन में, पहली बार टीम में शामिल किए गए उमरान मलिक को कोच राहुल द्रविड़ टिप्स देते नजर आए। उमरान से करीब 20 मिनट तक द्रविड़ ने बात की। इस बीच द्रविड़ बार-बार अपनी अंगुली विकेट की तरफ उठा रहे थे। उमरान पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। उन्होंने IPLके दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है।
IND vs SA: 13 साल बाद टूटेगा Team India का ये अनूठा रिकॉर्ड
युवा गेंदबाज अर्शदीप की यॉकर को और सटीक कराने के लिए गेंदबाजी कोच महाम्ब्रे ने बीच की विकेट के सामने क्रीज पर ग्लव्स और वाइड लाइन के सामने एक बोतल रख दी और अर्शदीप को अलग-अलग गेंदें पर इन दोनों को निशाना बनाना था। अर्शदीप गेंद डालने के बाद कोच से पूछ रहे थे, ‘ठीक है?’ जिस पर महाम्ब्रे ने उनसे गेंद की दिशा की जगह लंबाई पर ध्यान देने की सलाह दी।