IND vs SA T20 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, एडेन मार्करम सीरीज से बाहर

0
169
IND vs SA T20 Series Shock to South Africa, Aiden Markram ruled out of series due to injury sports breaking news today

नई दिल्ली। IND vs SA T20 : एडेन मार्कराम 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम को झटका लगा है। भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी मार्कराम को सीरीज की शुरुआत में ही कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रृंखला के शुरुआती मैचों से बाहर कर दिया गया था और अब वो आखिरी दो मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।

India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, केएल राहुल पर संशय

साउथ अफ्रीका के ट्विटर हैंडल से ट्विट कर यह जानकारी दी गई कि प्रोटियाज बल्लेबाज मार्करम कोरोना पाजिटिव होने और 7 दिन क्वरंटाइन होने के बावजूद बाकी बचे IND vs SA T20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

साउथ अफ्रीका की तरफ से जारी एक आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया है कि प्रोटियाज बल्लेबाज, एडेन मार्कराम, प्रोटियाज के बाकी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। पिछले सप्ताह COVID-19 पाजिटिव होने के कारण उन्हें क्वरंटाइन में भेज दिया गया था। खिलाड़ी को घर लौटने की मंजूरी दे दी गई है, जब एक व्यक्ति दौरे पर सकारात्मक परीक्षण करता है।

ICC Ranking : टी-20 में ईशान किशन का धमाका, टॉप-10 में हुए शामिल

IND vs SA T20: क्विंटन डिकॉक की चोट में सुधार, खेलने में संशय

डीकाक पहले टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से डीकाक के बारे में कहा गया है कि , “विकेटकीपर बल्लेबाज, क्विंटन डीकाक की चोट में सकारात्मक सुधार आया है। प्रोटियाज के मेडिकल स्टाफ उनकी प्रगति का आकलन करना जारी रखेंगे और उचित समय में चौथे मैच की उपलब्धता पर निर्णय लेंगे।

BCCI : आयरलैंड दौरे पर हार्दिक होंगे कप्तान, जानिए फैसले की Inside Story

IND vs SA T20 सीरीज में 2-1 से आगे है अफ्रीकी टीम

5 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से आगे हैं। तीसरे टी20 में भारत ने अफ्रीका को 48 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी और सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था। सीरीज का चौथा मैच 17 जून को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here