IND vs SA: 13 साल बाद टूटेगा Team India का ये अनूठा रिकॉर्ड

0
281
IND vs SA t20 series 2022 This unique record of Team India will be broken after 13 years virat kohli rohit sharma

नई दिल्ली। Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज नौ जून से घरेलू मैदान पर शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2022 के बाद हो रही Team India की इस पहली इंटरनेशनल सीरीज में भारत के तीन सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में यह सीरीज कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

Wrestling: अल्माटी में अमन ने जीता सोना, बजरंग पूनिया को कांस्य

करीब 13 साल बाद यह पहला मौका होगा जबकि रोहित और कोहली के बगैर भारतीय टीम (Team India) अपने घरेलू मैदान पर किसी टी20 मैच में उतरेगी। पिछली बार 12 दिसंबर 2009 को ऐसा हुआ था। धोनी की कप्तानी में उस मैच में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी थे। मोहाली में खेले गए उस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को छह विकेट से शिकस्त दी थी। मैच में युवराज सिंह ने तीन विकेट लिए थे। सहवाग ने 64, युवराज ने नाबाद 60 और धोनी ने 46 रन बनाए थे।

IND vs SA t20 Series: ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया के की फैक्टर

श्रीलंका के खिलाफ हुए उस मैच के बाद Team India घरेलू मैदान पर 58 टी20 मैच खेल चुकी है। जिसमें से 19 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली में से एक खिलाड़ी तो टीम का हिस्सा रहा ही है। ऐसे में 12 दिसंबर 2009 के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों खिलाड़ी ही घरेलू मैदान पर टी20 मैच में एक साथ नहीं खेल रहे हैं। संयोग से 2009 में खेले गए उस मुकाबले के एक सदस्य मौजूदा टीम में शामिल हैं। दिनेश कार्तिक तब भी खेले थे और अब फिर से उन्हें प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है।

Eng vs NZ, 1st Test, Day 3: न्यूजीलैंड की जबर्दस्त वापसी, आज पहला सत्र अहम

दिल्ली में टूट जाएगा अफगानिस्तान का रिकॉर्ड

Team India जब सीरीज के पहले मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरेगी तब उसकी नजर विश्व रिकॉर्ड पर होगी। टीम इंडिया टी20 में जीत के रथ पर सवार है। उसने पिछले 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। लगातार मैचों में जीत के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। इस मामले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here