गुवाहाटी। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कोलकाता में टीम इंडिया को 30 रन की हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ डिमांडिंग पिच के भी चर्चे रहे, मुंह मांगी पिच पर भारतीय टीम खुद मुंह के बल गिर गई। अब सवाल है कि गुवाहाटी में कैसी पिच देखने को मिलेगी।
भारतीय टीम की नजरें दूसरे टेस्ट में सीरीज ड्रॉ पर रहेंगी जबकि अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रचने की फिराक में होगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाज छाए रहेंगे या फिर बल्लेबाजों की तूती बोलती नजर आएगी?
PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराने में पाकिस्तान के पसीने छूटे, बाबर ने बनाया ‘जीरो’ का रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट में भी फिरकी के लिए मददगार होगा विकेट
IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल लेकिन गेंदबाजों को बेहतर उछाल प्रदान करने वाली साबित हो सकती है। जानकारी के अनुसार यहां लाल मिट्टी की पिच तैयार की जा रही है जो गति के साथ टर्न और उछाल देगी। बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक इस पिच को संवारने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
यह इस स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच होगा, इसलिए बीसीसीआई सतर्क है कि वेन्यू को नकारात्मक छवि न मिले। एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, ‘लाल मिट्टी की पिच अधिक गति और उछाल प्रदान करने की प्रवृत्ति रखती है। टीम ने घरेलू सीजन से पहले अपनी जरूरतें स्पष्ट कर दी हैं। इसलिए, अगर टर्न आएगा, तो वह गति के साथ और उछाल के साथ होगा।’
Asia Cup Rising Stars: भारत की सेमीफाइनल में शानदार एंट्री, अब बांग्लादेश से टक्कर संभव
कोलकाता में 93 रनों पर सिमटा था भारत
कोलकाता टेस्ट में एडन गार्डन्स की पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने 123 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक बचाव किया था। टीम इंडिया महज 93 के स्कोर पर सिमट गई थी। जिसकी वजह से असीमित उछाल बाउंस की शिकायतें हुईं। हालांकि, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दावा किया कि यह वही पिच थी, जिसकी टीम ने मांगी थी। इसी पिच पर अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने धमाकेदार बल्लेबाजी दिखाई और IND vs SA पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक ठोक टॉप स्कोरर रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों से कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है।
Babar Azam : ICC ने बाबर आज़म पर लगाया जुर्माना, मिला एक डिमेरिट पॉइंट
इधर भारत के बाद द. अफ्रीका ने भी किया एक बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हुई है। वह राजकोट में इंडिया ए की व्हाइट-बॉल टीम से रिलीज होकर लौटे हैं। नितीश कुमार रेड्डी IND vs SA इस सीरीज के शुरुआती मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन मुकाबले से पहले उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था।
WTC Final: 10 साल का सूखा होगा खत्म, आज से टेस्ट के विश्वकप की जंग
हालांकि, अब उनकी वापसी हो गई है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम भी चोटों से जूझ रही है। उनके स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को ट्रेनिंग के दौरान पसलियों में चोट लगी, जिसके कारण वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके। उनकी जगह लुंगी एनगिडी को कवर के तौर पर जोड़ा गया है। लुंगी एनगिडी भारत भी आ गए हैं और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं।












































































