IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले बढ़ी Team India की टेंशन, दो दिग्गज प्लेयर हो सकते हैं बाहर

107
IND vs SA jasprit bumrah and hardik pandya may miss odi series against south africa, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IND vs SA: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के खेमे से टेंशन वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इस वनडे सीरीज में फैंस एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देख पाएंगे।

Asia Cup Rising Stars: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, अब खिताब से दो कदम दूर भारत

एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस वक्त जांघ की चोट से उबर रहे हैं और इसी वजह से वह IND vs SA वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उन्हें एशिया कप 2025 में खेलने के दौरान चोट लगी थी। उम्मीद है कि वह फिलहाल केवल सबसे छोटे फॉर्मेट (टी-20) पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। मुख्य तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से आराम दिए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

IND vs SA: गुवाहाटी में भी होगा कोलकाता जैसा पिच, मिलेगा जबर्दस्त टर्न और बाउंस!

फिलहाल जसप्रीत बुमराह भी वनडे से दूर रहेंगे

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी IND vs SA तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिए जाने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण नहीं माने जा रहे हैं।

IND vs SA t20 Series: ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया के की फैक्टर

अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है। इधर, हार्छिक पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हार्दिक इस समय अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी आरटीपी (खेल में वापसी) ट्रेनिंग कर रहे हैं।

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराने में पाकिस्तान के पसीने छूटे, बाबर ने बनाया ‘जीरो’ का रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या

फिलहाल जांघ की चोट से वापसी के बाद हार्दिक को धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ाने की जरूरत है। उनके लिए IND vs SA ओडीआई सीरीज में सीधे 50 ओवर के मैच खेलना जोखिम भरा होगा। माना जा रहा है कि हार्दिक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अपनी मैच फिटनेस साबित करेंगे और उसके बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे मैच होने हैं लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट का महत्व उतना नहीं है। आईपीएल 2026 के बाद सीनियर खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

Share this…