IND vs SA: बिजली बोर्ड ने स्टेडियम का कनेक्शन काटा, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच पर संकट

0
1810
IND vs SA Electricity board cuts stadium connection, crisis on first match of South Africa series

तिरुवनंतपुरम। IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के राजसी ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज (IND vs SA) काफी अहम है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है। लेकिन उसके साथ ही एक नया संकट खड़ा हो गया है। जिसने इस मैच के आयोजन को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने के चलते स्टेडियम की बिजली काट दी है। अब स्थिति यह है कि राजसी ग्रीनफील्ड स्टेडियम आयोजन के लिए तैयार है लेकिन बिजली नहीं है। इस कारण तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा पा रहा है।

Mohammed Shami कोरोन पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, इस गेंदबाज को मिली जगह!

ना बिजली का पैसा चुकाया, ना पानी का

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तीन मैचों की भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच यहां 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। केरल क्रिकेट बोर्ड पर स्टेडियम के विद्युत खर्च के करीब 2.50 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया चल रहा है। जिसकी वसूली के लिए बिजली बोर्ड लंबे समय से तकादा करता आ रहा है लेकिन बिल नहीं चुकाया गया। अब मौका देखकर बिजली बोर्ड ने भी चौका लगा दिया और स्टेडियम की बिजली काट दी। इतना ही नहीं स्टेडियम पर पेयजल आपूर्ति का भी लंबा-चौड़ा बिल बाकी है। इसे लेकर केरल जल प्राधिकरण भी पानी की आपूर्ति को बंद करने की धमकी दे रहा है।

Shubman Gill ने छोड़ी गुजरात टाइटंस !, ट्वीट के बाद कयासों का दौर

खराब वित्तीय स्थिति से बिगड़े हालात

दरअसल, बीते दो साल कोरोना के कारण खेल गतिविधियां बंद रहीं और यही कारण है कि स्टेडियम प्रबंधन की वित्तीय स्थिति खराब हो गई। इस वजह से बिलों का समय पर भुगतान नहीं हो सका और अब ऐन मैच से पहले सभी पक्षों ने वसूली के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। IND vs SA t20 मैच में करीब 50 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने मैच से पहले इन समस्याओं पर चिंता जताई है। स्टेडियम की बिजली गुल होने के बाद इस पर समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। केसीए को उम्मीद है कि राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करेगी और चीजें सुलझ जाएंगी।

T20 World Cup 2022 की टीम में हो सकती है शमी की एंट्री, यहां दिखाना होगा दम

कैसा है ग्रीनफील्ड स्टेडियम का रिकॉर्ड

ग्रीनफील्ड स्टेडियम का निर्माण 2015 नेशनल गेम्स के लिए किया गया था। अब तक, इस स्टेडियम ने चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। जिसमें भारत का 3-1 से जीत का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां हुए आखिरी मैच में घरेलू टीम हार गई थी।

BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

IND vs SA सीरीज का शेड्यूल

28 सितंबर: पहला टी-20 (तिरुवनंतपुरम)

2 अक्तूबर: दूसरा टी-20 (गुवाहाटी)

4 अक्तूबर: तीसरा टी-20 (इंदौर)

6 अक्तूबर: पहला वनडे (लखनऊ)

9 अक्तूबर: दूसरा वनडे (रांची)

11 अक्तूबर: तीसरा वनडे (दिल्ली)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here