IND vs SA: हो गया ऐलान..दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर

0
56
ind vs sa announced deepak chahar out of odi series latest sports news

रांची। IND vs SA: भारतीय टीम को इस साल हुए IPL के बाद से लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। एक-एक कर उसके खिलाडिय़ों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच के बाद टीम इंडिया को अपने स्क्वॉड में एक बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बदलाव के बारे में सूचना दी है।

जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटि ने IND vs SA वनडे सीरीज के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) को टीम में शामिल किया है। इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 के बाद चाहर की पीठ में अकडऩ थी और लखनऊ में पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में वह शामिल नहीं थे। BCCI के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर अब वापस बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे और वहां की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी।

PAK vs NZ: बाबर के बूते पाक ने न्यूजीलैड को 6 विकेट से दी मात

ऑफ स्पिनर ने किया फास्ट बॉलर को रिप्लेस

वॉशिंगटन सुंदर दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं जबकि दीपक चाहर दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। दोनों खिलाडिय़ों के खेल और मैदान पर प्राइमरी रोल में बड़ा फर्क है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने Deepak Chahar के लिए बतौर रिप्लेसमेंट सुंदर को लेकर आना फैंस और आलोचकों के मन में उलझन पैदा कर सकता है। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं पर इन दोनों को मुख्य रूप से उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

INDW vs BANW: दे दिया धोबी पछाड़..भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया
Washington Sundar खुद 6 महीने में 2 बार हुए चोटिल

इस साल सुंदर और इंजरी का भी गहरा याराना रहा है। वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान चोटिल थे। उंगलियों में लगी चोट के कारण वह टीम से बाहर थे। हालांकि फिट होने के बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था पर वे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान फिर से चोटिल हो गए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी फिटनेस पर सबकी नजर होगी।

IND vs SA 2nd ODI: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here